Monday, October 31, 2011

पुतला जला कर रोष प्रकट किया

जायल के मायला बाजार में भाजयूमो जिलाध्यक्ष जयराम ओगरा के साथ मारपीट की घटना के विरोध में पूतला फूंकते भाजयूमो कार्यकर्ता

भाजयूमो जिलाध्यक्ष जयराम ओगरा पर कातिलाना हमले के विरोध में रविवार को मायला बाजार में भाजयूमो कायकर्ताओं ने विजयसिंह पलाड़ा का पूतला फूंककर घटना पर रोष प्रकट किया। भाजयूमो के ललित खण्डेलवाल, दिनेश बासट, राममूर्ति सैन, श्रीराम चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, विजय रतावा, सुरेश बासट, सुरेश रलिया, सुरेश लोमरोड़, दिनेश सोनी, निरंजन सोनी, कन्हैयालाल पाराशर व ताराचन्द सहित कार्यकर्ताओं ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए पार्टी संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने व पार्टी में असंतोष को बढ़ावा देने की घटना पर रोष प्रकट करते हुए प्रदेश नेतृत्व से पलाड़ा के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत के खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई करने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं के अनुसार रविवार को नावा में भाजयूमो कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जयराम ओगरा के साथ विजयसिंह पलाड़ा व समर्थकों ने कातिलाना हमला कर दिया। पत्रिका के साथ दूरभाष वार्ता में जयराम ओगरा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत के ईशारे पर पलाड़ा समर्थकों ने हमला किया है। हमलावर जिलाध्यक्ष कुमावत के नारे लगाते हुए नावा क्षेत्र में कुमावत के अलावा किसी को मिटींग नहीं करने देनेकी बात करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।


चौधरी की जगह-जगह स्वागत

हरियाणा सरकार के संसदीय सचिव दानसिंह यादव व पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं कांग्रेस के उतराखण्ड चुनाव प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने शनिवार को ग्राम मातासुख में पंचायत समिति सदस्या श्रीमती सुखादेवी धेड़ू के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवारजनों को सांत्वना प्रदान की गई। संसदीय सचिव यादव ने पंचायत समिति सदस्या के पति कांग्रेस नेता तेजाराम धेड़ू को सांत्वाना प्रदान करते हुए कहा कि विधाता के लेख के आगे किसी का वश नहीं चलता है। इससे पूर्व संसदीय सचिव यादव व कांग्रेस के उतराखण्ड विधानसभा चुनाव प्रभारी राजेन्द्र चौधरी का जायल क्षेत्र में आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत सत्कार किया।

हर तरफ रही पटाखों की गूंज

ज्योति पर्व दीपावली क्षेत्र में हर्षोल्लाषपूर्वक मनाई गई। पटाखों की गूंज, भव्य आतिशबाजी, रंगारंग रोशनी से सराबोर घर आंगन दुकाने व बाजार देखते ही दिवाली की रौनक नजर आने लगी। दीपमाला के बाद गणेश व लक्ष्मी पूजन कर ग्रामीणों ने पारम्परिक हर्षोल्लाष के साथ दीपावली पर्व मनाया। गुरूवार को दिनभर एक दूसरे से रामा श्यामा व अभिवादन कर बधाईयों का दौर चलता रहा। संचार क्रांती के चलते अधिकांश युवा वर्ग मोबाईल पर एसएमएस व इन्टरनेट के माध्यम से बधाईयों का आदान प्रदान करते रहे। पांच दिवसीय दीपोत्सव शांतिपूर्वक सम्प्पन हो गया।

संत रामदासजी की पुण्य तिथि मनाई

ग्राम गुजरियावास स्थित रामनाडा बगेची में ब्रह्मलीन संत रामदास की चतुर्थ पुण्य तिथि पर शनिवार को विशाल सत्संग का आयोजन किया जाएगा। आश्रम के महंत मदनदास निरंजन ने बताया कि कोलिया पीठ के महंत खेमदास के सानिध्य में आयोजित सत्संग में अनेक संतजन व गायक कलाकर भजन व वाणी प्रस्तुत करेंगे। पुण्य तिथि पर आयोजित वार्षिक मेले में सैंकड़ो श्रद्धालु भाग लेते है।

अमन इँसाफ पार्टी की बैठक खिंयाला में आयोजित

अमन इँसाफ पार्टी की बैठक शनिवार को ग्राम खिंयाला में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलकिशोर रतावा ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ ही आगे बढ़ सकते है। गांव में स्वच्छता व सौंदर्यकरण के लिए हमे एकजुट होकर अपनेस्तर पर पहले करनी पड़ेगी तभी ग्रामविकास का सपना साकार हो सकेगा। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान का शुभारम्भ कर ग्रामीणों से श्रमदान व स्वच्छता के महत्व संबधी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि साफ सफाई व स्वच्छता से वातावरण शुद्ध बनता है। प्रदेशाध्यक्ष ने ऐक बनो नेक बनो का संदेश देते हुए भ्रष्टाचार व शोषण मुक्त समाज निर्माण में भागीदार बनने का संकल्प दिलाया। बैठक में गोपाल रतावा, जगदीश मालोदिया, नरसिंगलाल रतावा, विकास, भोमाराम, खेमाराम सहित ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं संबधी चर्चा की गई।

वीर तेजा क्लब ने जीता चैलेंजर कप

ग्राम रूणियां में आयोजित चैलेन्जर क्रिकेट कप प्रतियोगिता का गुरूवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि गांवों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उचित मंच व अवसर के अभाव में प्रतिभा आगे नहीं बढ़ पाती है। उन्होंने आयोजन समिति से समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। समारोह के अध्यक्ष दानाराम डिडेल ने कहा कि खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता है। खेल हमें आपसी प्रेम व भाईचारे की सीख देता है। उन्होंने अपने प्रिय खेल का नियमित अभ्यास करते रहने का आग्रह किया। शिक्षक शिवनारायण कुड़ी व युवा मण्डल अध्यक्ष कैलाश डूकिया ने आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया। संयोजक सहीराम डूकिया ने आभार प्रकट किया। इससे पूर्व आयोजित अंतिम मुकाबले में वीर तेजा क्लब प्रथम प चैलेंजर कप टीम द्वितीय स्थान पर रही। मैन ऑफ दी सिरीज का पुरस्कार राधेश्याम शर्मा को प्रदान किया गया। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Tuesday, October 25, 2011


Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्ति

दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्ति। दीपावली शब्द ‘दीप’ एवं ‘आवली’ की संधिसे बना है। आवली अर्थात पंक्ति, इस प्रकार दीपावली शब्दका अर्थ है, दीपोंकी पंक्ति । भारतवर्षमें मनाए जानेवाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्थात् ‘अंधेरे से ज्योति अर्थात प्रकाश की ओर जाइए’ यह उपनिषदोंकी आज्ञा है। इसेसिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं।[1] माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजाश्री रामचंद्र अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे।[2] अयोध्यावासियों का ह्रदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से उल्लसित था। श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीए जलाए । कार्तिकमास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी। तब से आज तक भारतीय प्रति वर्ष यह प्रकाश-पर्व हर्ष व उल्लास से मनाते हैं। यह पर्व अधिकतर ग्रिगेरियन कैलन्डर के अनुसारअक्तूबर या नवंबर महीने में पड़ता है। दीपावली दीपों का त्योहार है। इसे दीवाली या दीपावली भी कहते हैं। दीवाली अँधेरे से रोशनी में जाने का प्रतीक है। भारतीयों का विश्वास है कि सत्य की सदा जीत होती है झूठ का नाश होता है। दीवाली यही चरितार्थ करती है- असतो माऽ सद्गमय , तमसो माऽ ज्योतिर्गमय। दीपावली स्वच्छता व प्रकाश का पर्व है। कई सप्ताह पूर्व ही दीपावली की तैयारियाँ आरंभ हो जाती है। लोग अपने घरों, दुकानों आदि की सफाई का कार्य आरंभ कर देते हैं। घरों में मरम्मत, रंग-रोगन,सफ़ेदी आदि का कार्य होने लगता हैं। लोग दुकानों को भी साफ़ सुथरा का सजाते हैं। बाज़ारों में गलियों को भी सुनहरी झंडियों से सजाया जाता है। दीपावली से पहले ही घर-मोहल्ले, बाज़ार सब साफ-सुथरे व सजे-धजे नज़र आते हैं।

दीप जलाने की प्रथा के पीछे अलग-अलग कारण या कहानियाँ हैं। राम भक्तों के अनुसार दीवाली वाले दिन अयोध्या के राजा राम लंका के अत्याचारी राजा रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे। उनके लौटने कि खुशी मे आज भी लोग यह पर्व मनाते है। कृष्ण भक्तिधारा के लोगों का मत है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी राजा नरकासुर का वध किया था।[3][4][5] इस नृशंस राक्षस के वध से जनता में अपार हर्ष फैल गया और प्रसन्नता से भरे लोगों ने घी के दीए जलाए। एक पौराणिक कथा के अनुसार विंष्णु ने नरसिंह रुप धारणकर हिरण्यकश्यप का वध किया था[5] तथा इसी दिन समुद्रमंथन के पश्चात लक्ष्मी व धन्वंतरि प्रकट हुए। जैन मतावलंबियों के अनुसार चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस भी दीपावली को ही है।[5] सिक्खों के लिए भी दीवाली महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन ही अमृतसर में १५७७ में स्वर्ण मन्दिर का शिलान्यास हुआ था।[5] और इसके अलावा १६१९ में दीवाली के दिन सिक्खों के छठे गुरु हरगोबिन्द सिंह जी को जेल से रिहा किया गया था। नेपालियों के लिए यह त्योहार इसलिए महान है क्योंकि इस दिन से नेपाल संवत में नया वर्ष शुरू होता है।

पंजाब में जन्मे स्वामी रामतीर्थ का जन्म व महाप्रयाण दोनों दीपावली के दिन ही हुआ। इन्होंने दीपावली के दिन गंगातट पर स्नान करते समय 'ओम' कहते हुए समाधि ले ली। महर्षि दयानन्द ने भारतीय संस्कृति के महान जननायक बनकर दीपावली के दिन अजमेर के निकट अवसान लिया। इन्होंने आर्य समाज की स्थापना की। दीन-ए-इलाही के प्रवर्तक मुगल सम्राट अकबर के शासनकाल में दौलतखाने के सामने ४० गज ऊँचे बाँस पर एक बड़ा आकाशदीप दीपावली के दिन लटकाया जाता था। बादशाह जहाँगीर भी दीपावली धूमधाम से मनाते थे। मुगल वंश के अंतिम सम्राट बहादुर शाह जफर दीपावली को त्योहार के रूप में मनाते थे और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में वे भाग लेते थे। शाह आलम द्वितीय के समय में समूचे शाही महल को दीपों से सजाया जाता था एवं लालकिले में आयोजित कार्यक्रमों में हिन्दू-मुसलमान दोनों भाग लेते थे।

पर्वों का समूह दीपावली

रंगोली

दीपावली के दिन भारत में विभिन्न स्थानों पर मेले लगते हैं।[6] दीपावली एक दिन का पर्व नहीं अपितु पर्वों का समूह है। दशहरे के पश्चात ही दीपावली की तैयारियाँ आरंभ हो जाती है। लोग नए-नए वस्त्र सिलवाते हैं। दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस का त्योहार आता है। इस दिन बाज़ारों में चारों तरफ़ जनसमूह उमड़ पड़ता है। बरतनों की दुकानों पर विशेष साज-सज्जा व भीड़ दिखाई देती है। धनतेरस के दिन बरतन खरीदना शुभ माना जाता है अतैव प्रत्येक परिवार अपनी-अपनी आवश्यकता अनुसार कुछ न कुछ खरीदारी करता है। इस दिन तुलसी या घर के द्वार पर एक दीपक जलाया जाता है। इससे अगले दिन नरक चतुर्दशी या छोटी दीपावली होती है। इस दिन यम पूजा हेतु दीपक जलाए जाते हैं। अगले दिन दीपावली आती है। इस दिन घरों में सुबह से ही तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। बाज़ारों में खील-बताशे , मिठाइयाँ ,खांड़ के खिलौने, लक्ष्मी-गणेश आदि की मूर्तियाँ बिकने लगती हैं । स्थान-स्थान पर आतिशबाजी और पटाखों की दूकानें सजी होती हैं। सुबह से ही लोग रिश्तेदारों, मित्रों, सगे-संबंधियों के घर मिठाइयाँ व उपहार बाँटने लगते हैं। दीपावली की शाम लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। पूजा के बाद लोग अपने-अपने घरों के बाहर दीपक व मोमबत्तियाँ जलाकर रखते हैं। चारों ओर चमकते दीपक अत्यंत सुंदर दिखाई देते हैं। रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से बाज़ार व गलियाँ जगमगा उठते हैं। बच्चे तरह-तरह के पटाखों व आतिशबाज़ियों का आनंद लेते हैं। रंग-बिरंगी फुलझड़ियाँ, आतिशबाज़ियाँ व अनारों के जलने का आनंद प्रत्येक आयु के लोग लेते हैं। देर रात तक कार्तिक की अँधेरी रात पूर्णिमा से भी से भी अधिक प्रकाशयुक्त दिखाई पड़ती है। दीपावली से अगले दिन गोवर्धन पर्वत अपनी अँगुली पर उठाकर इंद्र के कोप से डूबते ब्रजवासियों को बनाया था। इसी दिन लोग अपने गाय-बैलों को सजाते हैं तथा गोबर का पर्वत बनाकर पूजा करते हैं। अगले दिन भाई दूज का पर्व होता है। दीपावली के दूसरे दिन व्यापारी अपने पुराने बहीखाते बदल देते हैं। वे दूकानों पर लक्ष्मी पूजन करते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी की उन पर विशेष अनुकंपा रहेगी। कृषक वर्ग के लिये इस पर्व का विशेष महत्त्व है। खरीफ़ की फसल पक कर तैयार हो जाने से कृषकों के खलिहान समृद्ध हो जाते हैं। कृषक समाज अपनी समृद्धि का यह पर्व उल्लासपूर्वक मनाता हैं।

परंपरा

अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पर्व समाज में उल्लास, भाई-चारे व प्रेम का संदेश फैलाता है। यह पर्व सामूहिक व व्यक्तिगत दोनों तरह से मनाए जाने वाला ऐसा विशिष्ट पर्व है जो धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक विशिष्टता रखता है। हर प्रांत या क्षेत्र में दीवाली मनाने के कारण एवं तरीके अलग हैं पर सभी जगह कई पीढ़ियों से यह त्योहार चला आ रहा है। लोगों में दीवाली की बहुत उमंग होती है। लोग अपने घरों का कोना-कोना साफ़ करते हैं, नये कपड़े पहनते हैं। मिठाइयों के उपहार एक दूसरे को बाँटते हैं, एक दूसरे से मिलते हैं। घर-घर में सुन्दर रंगोली बनायी जाती है, दिये जलाए जाते हैं और आतिशबाजी की जाती है। बड़े छोटे सभी इस त्योहार में भाग लेते हैं। अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पर्व समाज में उल्लास, भाई-चारे व प्रेम का संदेश फैलाता है। हर प्रांत या क्षेत्र में दीवाली मनाने के कारण एवं तरीके अलग हैं पर सभी जगह कई पीढ़ियों से यह त्योहार चला आ रहा है। लोगों में दीवाली की बहुत उमंग होती है।

Monday, October 24, 2011

दीपावली की खरीदारी का खुमार परवान चढ़ा

जायल की एक दुकान पर इलेक्ट्रीक लाईट की खरीददारी करते ग्राहक

ज्योति पर्व दीपावली को लेकर क्षेत्र में रौनक छाने लगी है। धनतेरस के पूर्व दिन रविवार को दुकानदारों ने अच्छी ग्राहकी की आस में सामान जचाना शुरू कर दिया। दुकानदार एक से बढक़र एक स्कीम शुरू कर ग्राहकों को लुभाने में जुट गए है। दुकानों के सामने स्टॉल लगाकर, विशेष छूट के ऑफर सहित कई तरहे के प्रलोभन शुरू कर दिए है। जमाना रेडीमेट का- बाजार में इन दिनों हर चीज रेडीमेंट मिल रही है। एक समय दीपावली से एक माह पूर्व ही टेलर की दुकान पर कपड़े सिलाने वालो की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। रातभर काम करने के बावजूद भी समय पर कपड़ो की सिलाई नहीं हो पाती लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में शहरीकरण की बयार चल निकली है। युवा से लेकर प्रोढ़ व बच्चे भी रेडीमेंट कपड़े पहनने लगे है। इसी प्रकार रोशनी के लिए तेल व घी के दीपक का स्थान इलेक्ट्रीक लाईट ने ले लिया है। दीपक तो लोग परम्परानुसार प्रतीकात्मक ही खरीदते है लेकिन इलक्ट्रोनिक की दुकानों पर इन दिनों रेडीमेट इलेक्ट्रीक लाईटों की जमकर खरीददारी हो रही है। रंग बिरंगी रोशनी व आकर्षक डेकोरेशन की चाव ग्रामीण क्षेत्र में बढऩे लगी है। ग्रिटींग कार्ड की जगह ई ग्रिटींग- दीपावली पर शुभकामना पत्र छपवाकर बांटने की बात अब पुराने जमाने की रह गई है। युवा वर्ग धड़ल्ले से इनटरनेट पर ई ग्रिटींग संदेश दे रहा है। १६ वर्षीय युवा श्रीराम चतुर्वेदी कहते है सप्ताहभर पूर्व ही इनटरनेट पर फेसबुक, ऑरकुट के माध्यम से ई ग्रिटींग संदेश भेज रहे है इससे देश प्रदेश में बैठे दोस्तो के साथ ही नए दोस्त भी मिल जाते है।

नेहरू युवा मंडल ने सफाई अभियान शुरू किया

जायल के मायला बाजार में सफाई करते नेहरू युवा मण्डल के कार्यकर्ता

नेहरू युवा मण्डल के तत्वाधान में रविवार को युवा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान शुरू किया। मण्डल अध्यक्ष ललित खण्डेलवाल, गोविन्द चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, राममूर्ति सैन, सुरेश बासट, हरीश बासट, कन्हैयालाल पाराशर, दिनेश बासट, श्रीराम चतुर्वेदी, जितेन्द्र पाराशर, नरेन्द्र स्वामी, मदन पूनिया सहित युवाओं की टीम में हाथों में झाड़े व फावड़े उठाकर मायला बाजार सहित प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान शुरू कर ग्रामीणों को सम्पूर्ण स्वच्छता का संदेश दिया।

मीणा ने किया निरीक्षण

मतदाता सूचि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी मीणा ने बरनेल, हीरासनी, कचरास, बड़ीखाटू, धीजपुरा, खिंयाबास, पिण्डिया, ऊंचाईड़ा, सांडिला, रोहिणा, दौतीणा, काजवी, गैलोली, कसनाऊ, तरनाऊ व ढ़ेहरी के मतदान केन्द्र पर आकस्मिक निरीक्षण कर बूथ लेवल व पदाभिहीत अधिकारी से मतदाता सूचि में नय नाम जोडऩे, हटाने व संशोधन संबधी कार्यक्रम का जायजा लिया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने मौके पर अनुपस्थित मिले पांच कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार तहसील गोपालसिंह व नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा ने ग्राम कठौती, अड़सिंगा, दुगोली, खिंयाला, रोटू, रामसर, राजोद, छापड़ा, तंवरा व डेह केन्द्र का निरीक्षण किया।

Friday, October 21, 2011

अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार

जायल उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते अधिवक्ता संघ सदस्य

अधिवक्ताओं के कल्याण संबधी मांग स्वीकार नहीं करने पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामनिवास बिश्रोई ने बताया कि बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष ने ग्यारह जनवरी को राज्य सरकार को अधिवक्ताओं के कल्याण संबधी मांग पत्र भेजा गया लेकिल अभी तक कारवाई नहीं होने पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत गुरूवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर विरोध जताया गया। इस दौरान रामनिवास बिश्रोई, बस्तीराम ढ़ाका, हनुमानराम मण्डा, जीयाराम गोदारा, रामकुमार रतावा, मुनीलाल, दशरथसिंह, एसएल कालवी, हरीश पारीक, शिवकुमार पाराशर, मुकेश व इस्लामुदीन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भेजकर अधिवक्ताओं के हितार्थ कल्याणकारी योजना लागू करने का आग्रह किया गया।

३१ अक्टूबर तक जमा करवा सकते है फार्म

नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए ३१ अक्टूबर तक आवेदन फार्म जमा करवा सकते है। अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश लोमरोड़ ने बताया कि नवोदय विद्यालय कक्षा ६ में प्रवेश के लिए संस्था प्रधान, अभिभावक व विद्यार्थी ३१ अक्टूबर तक आवेदन फार्म प्राप्त कर ब्लॉक कार्यालय में जमा करवा सकते है।

खेल प्रतियोगिता शुरू

ब्रह्म युवा संगठन की ओर से शुक्रवार को सुवादियाबास स्थित लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर में बौद्धिक व खेल प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया गया। संगठन के खेल मंत्री राधेश्याम रिणवां ने बताया कि पहले दिन चेस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ मैच रविकुमार व जितेन्द्र के बीच खेला गया।

पटाखे नहीं छोडऩे का संकल्प लिया

ग्राम रोटू स्थित गुरू जम्भेश्वर बाल निकेतन स्कूल में शनिवार को बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पटाखे नहीं छोडऩे का संकल्प लिया। संस्था निदेशक पतराम बिश्रोई ने पर्यावरण के लिए पटाखे व आतिशबाजी को घातक बताते हुए कहा कि दीपावली पर्व पर पटाखे जलाकर लाखों रूपये का आर्थिक नुकसान के साथ ही पर्यावरण को क्षति पहुंचती है। इस दौरान सळभी विद्यार्थियों ने पटाखे नहीं छोडऩे का संकल्प लिया।

चैलेंजर कप शुरू

ग्राम रूणियां में शनिवार से चैलेन्जर क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। संयोजक कपिल डूकिया ने बताया कि सुबह ७.३० बजे सरपंच श्रीमती लिछमादेवी प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक शुभारम्भ करेगी। प्रतियोगिता में २० टीमे भाग ले रही है। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

पंचायत समिति सदस्या सुखादेवी का निधन

पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुखादेवी धेडू. का गुरूवार रात निधन हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम मातासुख निवासी कांग्रेस नेता तेजाराम धेडू. की धर्मपत्नी सुखादेवी का गुरूवार शाम को जयपुर स्थित आवास पर अचानक मृत्यू हो गई। पंचायत समिति के वार्ड ८ से सदस्य सुखादेवी पंचायत समिति की स्टेण्डिंग कमेटी सहित कई समिति व संगठनों में सदस्य है। शुक्रवार सुबह ग्राम मातासुख में सैंकड़ो समर्थकों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दें माता-पिता

थानाधिकारी भगवानसिंह ने कहा कि बालिकाएं शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर सुनहरा जीवन व्यतीत कर सकती है। माता पिता ने जिस उम्मीद के साथ पढ़ाने का संकल्प लिया है मन लगाकर पढ़ाई करके ही बेटी अपने अभिभावक के साथ खुद के सपने साकार कर सकती है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए थानाधिकारी ने कानूनी प्रावधान व महिला अधिकारों संबधी जानकारी देते हुए बालिकाओं से भारतीय संस्कृति, सभ्यता व पारम्पिरिक परम्पराओं के अनुरूप आचरण करते हुए पाश्चात्य भटकाव में नहीं आकर पढ़ाई पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने बालिकाओं के साथ संभवित छेड़छाड़ की घटनाओं के संबध में स्वये भी जागरूक रहने व शरारती तत्वों की तुरन्त सूचना थानाधिकारी तक पहुंचाने का आग्रह किया।

साक्षरता प्रेरकों को दीपावली पूर्व भुगतान

साक्षर भारत मिशन के तहत साक्षरता की अलख जगा रहे साक्षरता प्रेरकों को इसबार दीपावली से पूर्व ही मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। ब्लॉक साक्षरता समन्वय रामानुज चौब्या ने बताया कि साक्षरता मिशन से संबधित वीटी चयन, ग्राम प्रोफाईल, वेचिग मेचिग संबधी सूचना प्रस्तुत कर देने वाले प्रेरक संबधित ग्रामसेवक से दीपावली से पूर्व मानदेय का भुगतान प्राप्त कर सकते है।

Thursday, October 13, 2011

बढ़ी दरों के विरोध में प्रदर्शन

जायल के ग्राम रोल स्थित ३३ के.वी.विद्युत सब स्टेश्र के सामने आयोजित धरने को संबोधित करते किसान संघ के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रो

अघोषित विद्युत कटौती सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को ग्राम रोल के ३३ के.वी. विद्युत सब स्टेश्र के सामने भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए किसान संघ के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई ने कहा कि जगठन शक्ति के अभाव में किसान हरबार ठगा जा रहा है। अपनी ही घोषणा के बावजूद राज्य सरकार ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर दी है। रबी फसल की बुआई शुरू होते ही अघोषित विद्युत कटौती शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बाजरा पर समर्थन मूल्य तो लागू कर दिया है लेकिन खरीद केन्द्र शुरू नहीं होने पर बाजरा निकालकर किसान औन पौन दामों पर बेचने को मजबूर है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार भाकर, किसान संघ नागौर तहसील इकाई के अध्यक्ष राधाकिशन भाम्बू, उपाध्यक्ष किशोरराम बाज्या, भीखाराम खोजा, तहसील मंत्री उमाराम भाटी, मोजीराम भाकर, रोल इकाई अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी, रामप्रसाद जाट, रामसिंह खंवर ने दौरान किसानों को ८ घण्टे थ्री फेज बिजली सप्लाई करवाने, रोल गांव में २४ घण्टे विद्युत सप्लाई, मनमाने ढग़ से बढ़ाया हुआ विद्युत लोड व बढ़े हुए विद्युत बिलों में कमी करने, रोल जीएसएस पर कनिष्ठ अभियन्ता का स्थाई निवास करने, सोमणा व डेह जीएसएस पर दो ब्लॉक में थ्री फेज विद्युत सप्लाई व रोल जीएसएस पर एक ही ब्लॉक में विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया। घरना स्थल पर किसानों के आक्रोष को देखते हुए विद्युत निगम के अधीक्षणअभियन्ता सहित आला प्रशासन ने धरना स्थल पर पहुंचकर आपसी समझाईस से चक्का जाम करने से रोक दिया। लगभग एक घण्टे तक किसान प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के विद्युत निगम ने मांग स्वीकार कर ली। लिखित समझोता के बाद १९ अक्टूबर तक मांग स्वीकृत नहीं होने पर २० अक्टूबर से पुन: आन्दोलन की चेतावनी के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इन मांगो पर हुआ समझोता- विद्युत निगम के अधीक्षण अभियन्ता एन.एस.निर्वाण, अधिशाषी अभियन्ता वाई.पी.सिंह व सहायक अभियन्ता एफ.आर.मीणा ने किसन प्रतिनिधियों के सार्थ वार्ता शुरू कर कृषि के लिए ४ घण्टे निर्बाध थ्री फेज विद्युत सप्लाई, उर्स मेले के दौरान रोल में २४ घण्टे विद्युत सप्लाई, डेह व सोमणा जीएसएस पर दो ब्लॉक में विद्युत सप्लाई संबधी लिखित समझोता कर मांग स्वीकार कर ली गई। इन गांवों के किसान पहुंचे धरने में- धरने में रोल, सोमणा, खंवर, गगवाना, खेरवाड़, डिडिया, टांगला व टांगली के किसान प्रतिनिधि धरने में शामिल हुए।

आग लगने का सिलसिला जारी


सुवादियाबास स्थित एक मकान में आग लग जाने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पटवारी जंवाराराम गोदारा ने बताया कि शारदा पत्नि मदनलाल नायक के मकान में मंगलवार को यकायक आग लग जाने से मकान में रखा दो क्ंिवटल अनाज, नगदी, जेवरात, कपड़े व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आगजनी के दौरान महिला खेत में कार्य करने गई हुई थी। पक्का मकान होने के कारण आगजनी की जानकारी आस पास के मौहल्लेवासियों को नहीं लगी। खेत में कार्य कर घर लौटते ही मकान में धधकती आग देखकर महिला के होश हवास उड़ गए। आगजनी के चलते मकान की पट्टीयों में दरारें आ गई है।

Wednesday, October 12, 2011

आग से घरेलू सामान जलकर राख


ग्राम रोटू की एक ढ़ाणी में आग लगने से घरेलू सामान, अनाज व नगदी जलकर राख हो गए। आगजनी के दौरान बछड़ी को बचाने के प्रयास में महिला झुलस गई। जानकारी के अनुसार ग्राम रोटू में मदनलाल बिश्रोई के खेत स्थित रहवासी ढ़ाणी में सोमवार शाम ५ बजे यकायक आग लग गई। खेत में कार्य कर रही महिला भंवरीदेवी ने दौड़ कर आगजनी के बीच ही ढ़ाणी में बंधी बछड़ी को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान बछड़ी तो बच गई लेकिन महिला आग में झुलस गई। आगजनी की सूचना मिलते ही आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसानों ने भागकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ढ़ाणी में रखा घरेलू सामान, अनाज, खाद्य सामग्री, नगदी व जेवरात जलकर राख हो गए।

शिविर 14 व 15 अक्टूबर को

मतदाता पहचान पत्र से वंचित मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए १४ व १५ अक्टूबर को उपखण्ड कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित किए जाएगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र से वंचित मतदाता कार्यालय में उपस्थित होकर मतदाता पहचान बनवाने के लिए फोटो खिंचवा सकते है। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से पहचान पत्र से वंचित मतदाताओं को जानकारी देकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने के निर्देश दिए है।

महंगाई के विरोध में प्रदर्शन


भाजयूमो के नेतृत्व में मंगलवार को महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। पुराना बस स्टेण्ड पर चोपल सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत ने कहा कि केन्द्र व राज्य की कांग्रेस सरकार ने आमजन का जीना दुश्वर कर दिया है। कमरतोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकावदी घटना, सीमा पर घुसपेट जैसी समस्याओं को लेकर केन्द्र सरकार मौन है लेकिन अब जागरूक जनता निक्कमी सरकार को ज्यादा दिन सहन नहीं करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव केन्द्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की जानकारी देकर आमजन को जागरूक करने का आग्रह किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजयसिंह पलाड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार से आकंठ डूबी केन्द्र सरकार को युवा वर्ग ज्यादा सहन नहीं करेंगे। उन्होंने युवा वर्ग से राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां व सरकार की दमनकारी नीतियों के बारे में जनजागरण करने का आग्रह किया। भाजपा मिडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजूसिंह रोहिणा ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में लालकृष्ण आडवाणी ने आज से राष्ट्रीय चेतना यात्रा शुरू की है। उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राष्ट्रविरोधी केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया।

दूसरे दिन भी हटाया अतिक्रमण

पुलिस ने मंगलवार को दूसरे दिन भी संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई। जायल थानाधिकारी भगवानसिंह, सुरपालिया थानाधिकारी रामजीलाल मीणा, बड़ी खाटू थानाधिकारी सज्जनसिंह, सहायक थानाधिकारी धाराराम ने मय जाब्ता के तहसील चौराहा, तहसील रोड़, बस स्टेण्ड, पुराना बस स्टेण्ड व सदर बाजार में सघन अभियान शुरू की दुकानों के सामने अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के दौरान दुकानों के सामने रखा सामान, सडक़ मार्ग पर अव्यवस्थित खड़े वाहन, हाथ ठेले हटाए गए। पुलिस ने अतिक्रमण हटाकर पुन: अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि पुन: अतिक्रमण करने की स्थिति में कानूनी कारवाई की जाएगी।

छाजोली ग्राम एथलेटिक्स में फिर सिरमौर

ग्राम छाजोली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने लगातार दूसरी बार एथलेटिक्स की चेम्पियनशिप प्राप्त की है। प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाराशर ने बताया कि ५६ वीं जिलास्तरीय छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका सुशिला ने लम्बी कूद, त्रिकूद व रिले दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका नीतू बिडियासर ने १०० मीटर दौड़, किरण चौधरी ने २०० मीटर दौड़, बाधा दौड़, त्रिकूद व रिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका पंकज कंवर ने १५०० मीटर व ८०० मीटर दौड़, प्रियंका ने तस्तरी फेंक व रिले दौड़, शारदा ने ४०० मीटर दौड़ व रिले दौड़, मीकू ने ४०० मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इता रोज ने तस्तरी फेंक व गोला फेंक में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स में चेम्पियनशिप प्राप्त करने पर संस्था स्टाफ व ग्रामीणों ने बालिकाओं के साथ ही टीम प्रभारी मनोहरसिंह राठौड़ व सत्यनारायण कच्छावा का स्वागत किया गया।

नवोदय प्रवेश परीक्षा के आवेदन उपलब्ध

नवोदय प्रवेश परीक्षा के आवेदन ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध है। अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश लोमरोड़ ने बताया कि नवोदय विद्यालय कक्षा ६ में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी, संस्था प्रधान व अभिभावक कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए ३१ अक्टूबर तक आवेदन भर कर प्रस्तुत कर सकते है।

मोबाईल मेडिकल वाहन से चेकअप

एडस जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बस स्टेण्ड पर शिविर लगाकर राजीव गांधी ग्रामीण मोबाईल मेडिकल वाहन ने ग्रामीणों की जांच की गई। मोबाईल वाहन के लैब टेक्रीशियन रामचन्द्र व विरेन्द्रसिंह ने १०५ जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों को सूचना पत्रक वितरित कर एचआईवी व एड्स से जीवन की रक्षा संबधी जानकारी दी गई।

ग्रामसेवक गौरव निलंबित

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कोताही बरतने पर ग्राम पंचायत आकोड़ा के ग्रामसेवक गौरव कालेर को निलंबित कर दिया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने बताया कि ग्रामसेवक को ग्राम पंचायत आकोड़ा के भाग संख्या ४८ में पदाभिहीत अधिकारी नियुक्त किया गया है। लेकिन इन्होंने ३० अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित नहीं मिले जिससे वार्ड सभा में मतदाता सूचि का पठन नहीं हो पाया। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य जैसे महत्वपूर्ण कार्य में स्वेच्छा से अनुपस्थित पहने पर निलंबित कर दिया गया है।

बिजली दरें बढऩे से किसानों में रोष

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में बुधवार प्रात: १० बजे ग्राम रोल के ३३ के.वी. विद्युत सब स्टेश्र के सामने ग्रामीण व किसान धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसान संघ ग्राम इकाई के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार ने अपनी ही घोषणा के बावजूद विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर दी है। विद्युत दरों में बढ़ोतरी वापिस लेने व अघोषित विद्युत कटौती समाप्त कर सुचारू विद्युत सप्लाई की मांग को लेकर क्षेत्र के किसान ३३ के.वी. विद्युत सब स्टेश्र के सामने नागौर जयपुर रोड़ पर चक्का जाम करेंगे। धरने को जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई, नागौर तहसील अध्यक्ष राधाकिशन भाम्बू, उपाध्यक्ष किशोरराम बाज्या सहित जिला पदाधिकारी व किसान नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती व विद्युत दरों में बढ़ोतरी के साथ ही समर्थन मूल्य पर बाजरा सहित अनाज की खरीद शुरू करने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आन्दोलन किया जाएगा।

Sunday, October 9, 2011

युवा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त न हों : शर्मा


पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि समाज में महज एक प्रतिशत ही लोग आमतौर पर आपराधिक गतिविधियों से जुड़े रहते है लेकिन एक प्रतिशत जागरूक नागरिक सजग रहकर पुलिस की मदद करें तो 99 प्रतिशल लोगों को शांति व व्यवस्था मिल सकती है। शनिवार को पुलिस थाना जायल में सामूदायिक समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि पुलिस व आमजन के बीच जुड़ाव के लिए ही सामूदायिक समन्वय समिति का गठन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सामूदायिक समन्वय समिति के सदस्य समाज में आपराधिक गतिविधियों में लिफ्त लोगों के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचना देकर शांति व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अ‘छे कार्य की शुरूआत करने पर शत प्रतिशत सफलता जरूरी नहीं लेकिन इससे 20 प्रतिशत भी लाभ मिल जाए तो कार्य की सार्थकर्ता सिद्ध हो सकती है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सदस्यों से ग्रामवार जनसमस्या, भौगोलिक व जातिगत स्थित सहित क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल कर पुलिस प्रशासन को सदैव सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया जिससे आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम की जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदेवसिंह ने ग्रामीणों से गांव में जुआ सट्टा प्रवृति पर रोकथाम, युवा वर्ग का उचित मार्गदर्शन करने का आग्रह किया जिससे जानकारी के अभाव में युवा आपराधिक गतिविधियों में लिफ्त न हो सके। पुलिस उप अधीक्षक राकेश पुरी व थानाधिकारी भगवानसिंह ने क्षेत्र की गतिविधियों संबधी जानकारी दी। बैठक में पूर्व प्रधान व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष रामकरण लोमरोड़ ने कहा कि भय के बिना प्रीत नहीं हो सकती है उन्होंने अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस को अधिकार व शक्ति देने का आग्रह किया। व्यापार संघ अध्यक्ष कमल बजाज ने रात्रिकालीन गश्त करने, रामकुमार रतावा ने रात्रिकालीन रोड़वेज बस सेवा को बस स्टेण्ड निकालने, सरपंच मनीराम बासट ने बस स्टेण्ड पर यातायात पुलिस व्यवस्था शुरू करने, ललित खण्डेलवाल ने चैक पोस्ट लगाने, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष हनुमानराम बांगड़ा ने पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों को पुलिस जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। बैठक में पूर्व सरपंच रामकरण चौधरी, राजोद सरपंच माधोसिंह, धारणा सरपंच मांगीलाल चौधरी, तरनाऊ सरपंच सीताराम मेघवाल, दुगोली सरपंच प्रतिनिधि शिवनारायाण बासट, पंचायत समिति सदस्य शुभराजसिंह, जौचिणा सरपंच प्रतिनिधि श्रवण चौधरी अनेक कई जनप्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित हुए।

वार्ड सभाओं का आकस्मिक निरीक्षण

उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा व तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा ने शनिवार को संक्षिप्त पनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित वार्ड सभाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी मीणा ने ग्राम पंचायत तरनाऊ, फरड़ोद, टांगला, बुगरड़ा, रातंगा, दुगस्ताऊ व रोल में वार्ड सभाओं का निरीक्षण कर बूथ लेवल अधिकारी से मतदाता सूचि पठकर सुनाने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी ने वार्ड सभा के दौरान अनुपस्थित ग्रामसेवक व बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने रविवार को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर बीएलओं को मतदाता सूचि में नाम जोडऩे, हटाने व संशोधन के संबध में दावे प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा ने ग्राम पंचायत कठौती, जौचिणा, अड़सिंगा, खिंयाला, दुगोली, गौराऊ, रोटू, तंवरा, छापड़ा व मांगलोद में वार्ड सभाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

Saturday, October 8, 2011

वन व वन्य जीव प्रकृति की अनमोल धरोहर : भींचर


वन विभाग की ओ रे से आयोजित वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का शुक्रवार को वन पौधशाला में समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल के निदेशक मनरूपराम भींचर ने कहा कि वन व वन्य जीव प्रकृति की अनमोल धरोहर इनके संरक्षण से ही मानव अपना सुखमय जीवन व्यतीत कर सकता है। नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष ललित खण्डेलवाल ने वन्य जीव व मानव को एक दूसरे का पुरक बताते हुए कहा कि किसी एक की कमी के चलते मानव जीवन खतरे में पड़ जाता है। वन व वन्य जीवों की कमी के चलते ही प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ाकर अनावृष्टि, अतिवृष्टि व प्राकृतिक विपदाओं का सामना करना पड़ता है। वन रक्षक भंवरलाल नेतड़ व कालूराम ने वन्य जीव सप्ताह की गतिविधियों संबधी जानकारी दी। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल के अनिलकुमार भींचर प्रथम, शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की मंजू चोयल द्वितीय व सरस्वती स्कूल की चित्रा मांडिया तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विक्रम पूनिया प्रथम, राहुलकुमार खारडिय़ा द्वितीय व प्रवीण इनाणिया तृतीय, वाद विवाद प्रतियोगिता में शेखावाटी स्कूल की मंजू बांगड़ा प्रथम, राजस्थान स्कूल के ओमप्रकाश नेतड़ द्वितीय व शेखावाटी स्कूल की नेहा रामावत तृतीय, प्रश्रोतरी में सरस्वती स्कूल के विक्रमसिंह शेखावत प्रथम, स्वेता सारस्वत द्वितीय व शेखावाटी स्कूल की मंजू धायल तृतीय स्थान पर रही। समापन समारोह में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।



व्यापार संघ ने दी 45 हजार की आर्थिक सहायता


जायल व्यापार संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को बस स्टेण्ड पर चाय की केबीन पर आगजनी से हुए नुकसान पर पिडि़त को सहयोग राशि प्रदान की गई। जानकारी के अनुसार गत सप्ताह बस स्टेण्ड स्थित एक चाय की दुकान पर आग लग जाने से दुकान रखा सामान जलकर राख हो गया। व्यापार संघ अध्यक्ष कमलकिशोर बजाज, उपाध्यक्ष राजाराम शर्मा, सचिव दुर्गाराम कच्छावा, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष अणदाराम डूकिया सहित व्यापार संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने पिडि़त हंसराजपुरी को ४५ हजार का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।






विशेष वार्ड सभाएं आयोजित

मतदाता सूचि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को विशेष वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में शनिवार को विशेष वार्ड सभा का आयोजन रखकर बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूचि का पठन करेंगे। इस दौरान मतदाता सूचि में नए नाम जोडऩे, हटाने, नाम संशोधन संबधी प्रपत्र प्राप्त किए जाएगे। वार्ड सभा में दावे व आपतियां प्राप्त की जाएगी।

श्यामलाल व्यास को आमन इंसाफ पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया

आमन इँसाफ पार्टी की बैठक शुक्रवार को लाम्बा जाटान में आयोजित की गई। प्रदेशाध्यक्ष कमलकिशोर रतावा ने बताया कि बैठक में पार्टी का संगठनात्मक विस्तार करते हुए श्यामलाल व्यास को प्रदेश उपाध्यक्ष, भंवरलाल काकड़ा जिलाध्यक्ष, शौकीन लवार मेड़ता तहसील अध्यक्ष व बंकटलाल दाधीच को मेड़ता तहसील सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, आरक्षण व जातिवाद जैसी राष्ट्रव्यापी समस्याओं पर चर्चा कर आन्दोलनात्मक कदम उठाने का निर्णय लिया गया।

Friday, October 7, 2011

खतरे का न्योता देते जीर्ण शीर्ण विद्युत पोल, प्रशासन बेखबर


ग्राम खिंयाला से दुगोली सडक़ मार्ग पर ११ के.वी.विद्युत लाईन झूका हुआ पोल खतरे को न्योता दे रहा है। भारतीय किसान संघ के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई ने बताया कि मातासुख फरड़ोद जायल झाड़ेली जल योजना के दुगोली में बने उच्च जलाशय तक खिंयाला से ११ के.वी.विद्युत लाईन से जोड़ा गया है। विद्युत लाईन के ढ़ीले तारे व झूके हुए पोल किसी वक्त गिरकर जनहानी कर सकता है। उन्होंने बताया कि विद्युत लाईन पर एक पोल जीर्ण शीर्ण अवस्था में आधे से अधिक झुक चुका है। विद्युत पोल गिरते ही बड़ी जनहानी हो सकती है। इस संबध में विभागीय उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद समस्या के समाधान का प्रयास नहीं किया जा रहा है।

दशहरा महोत्सव में बुराईयों को मिटाने का संकल्प लिया


जय जय श्री राम के उद्धघोष के साथ ही बुराई रूपी ३१ फिट रावण का पूतला धूं धूं कर जल उठा। दशहरा मेला समिति के तत्वाधान में गुरूवार शाम दशहरा मेला मैदान में दशहरा महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा, समारोह के अध्यक्ष पूर्व सरपंच रामकरण चौधरी, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, थानाधिकारी भगवानसिंह, जिला परिषद सदस्या श्रीमती मंजूदेवी दरक, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रहलादराम बांगड़ा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, नेहरू युवा मण्डल अध्यक्ष ललित खण्डेलवाल, युवा मंच अध्यक्ष भरत सैन, आयोजन समिति के सचिव माणकचन्द भाटी ने दशहरा महोत्सव पर समाज में व्याप्त कुरीतियों, भ्रष्टाचार व आतंकवाद जैसे ज्वलंत मुद्दे व अपने अन्दर छुपी बुराईयों का त्यागने का संकल्प दिलाया। समिति अध्यक्ष रामकुमार रिणवां ने आभार प्रकट किया। इससे पूर्व भव्य आतिशबाजी की गई। दशहरा मेले को लोग मेले में लगे झूले, खान पान की दुकानों पर ग्रामीणों ने दिनभर मेले का लुत्फ उठाया।

आग ने उजाड़ा आशियाना


ग्राम तंवरा स्थित एक खेत में रहवासी ढ़ाणी में गुरूवार सुबह आग लगने से आवासीय मकान सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्राम रोजगार सहायक हनुमानराम ने बताया कि गुरूवार सुबह लगभग ८ बजे बीरबल पुत्र केशाराम जाति मेघवाल की रहवासी ढ़ाणी में आग लग गई। इस दौरान सभी परिवारजन उसी खेत में कृषि कार्य में लगे हुए थे। खेत में बने रहवासी ढ़ाणी झोपड़ों में आग की लपटे देखकर परिवारजन दौडक़र आगे बुझाने आए तब तक दोनो झोंपड़े, बर्तन, अनाज, घरेलू सामग्री, बिस्तर, चारपाई, ७ हजार नगदी, लगभग १४ हजार के गहने जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच श्रीमती पतासीदेवी, उपसरपंच लालदास, ग्राम रोजगार सहायक व पटवारी देवकरणराम ने मौका मुआवना किया। पटवारी ने मौका मुआवना कर लगभग ६७ हजार के आर्थिक नुकासान संबधी रिपोर्ट तैयार की गई है।

जागो जगाओ ओर देश को भ्रष्टाचार से बचाओ

अमन इँसाफ पार्टी की बैठक गुरूवार को प्रदेशाध्यक्ष कमलकिशोर रतावा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष रतावा ने कहा कि हमने सींचा है लहू से चमन दोस्तों, हमको प्यारा है जहाँ से वतन दोस्तो, जागो जगाओ ओर देश को भ्रष्टाचार व आतंकवाद मुक्त बनाकर आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार अमन व शांति के साथ रहना सिखऐं। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार आतंकवाद, जातिवाद, आरक्षण, निरक्षरता जैसी बुराईयों को समूल नष्ठ करने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबध में शीघ्र ही प्रदेशव्यापी जनजागरण अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान पार्टी का संगठनात्मक विस्तार करते हुए ग्राम खिंयाला के पुरूषोतम सोनी को प्रदेश उपाध्यक्ष व नाथूराम बिडियासर को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में बालकिशन व्यास, माणकचन्द चतुर्वेदी सहित कई कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए।

पैदल यात्री संघ का जोरदार स्वागत

ग्राम बड़ीखाटू स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इन्द्रबाईजी पैदल यात्री संघ जत्थे का सर्व धर्म कबीर आश्रम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वागत सत्कार किया। जीण माता दर्शनार्थ सींथल से खुड़ जा रहे ३०० सदस्य पैदल जत्थे का बड़ीखाटू पहुंचने पर ग्रामीणों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान रात्रिकालीन सत्संग प्रवचन में सर्व धर्म कबीर आश्रम के महंत नानकदास ने कहा कि चौसठ लाख यौनी के बाद दुलर्भ मनुष्य शरीर मिला है। भगवान का भजन कीर्तन, सत्संग, परोपकार व दूसरों की भलाई कर ही हम मनुष्य कहलाने के अधिकारी है। उन्होंने सर्व धर्म समभाव का संदेश देते हुए जीवन में नशा प्रवृति को घातक बताते हुए इस बुराई को त्यागने का संकल्प दिलाया। आश्रम समिति के बाबूलाल जांगीड़, राजाराम जाजू, वार्ड पंच रणवीरसिंह ने विचार व्यक्त किए। समिति ने पैदल जत्थे के संयोजक शिवनारायण सोमानी व नन्दकिशोर मूंदड़ा का स्वागत किया।

कृषि उपकरणों की दुकानों पर जमकर खरीदारी


शक्तिपीठ गोठ मांगलोद दधिमथी के नवरात्रा मेले में बुधवार को दिनभर मेलार्थियों की भीड़ उमड़ी रही। ग्रामीण मंदिर में दर्शन लाभ के साथ ही मेले में लगी स्टॉल पर खरीदारी करने आ रहे है। कृषि कार्य को लेकर किसान वर्ग मेले में लगी कृषि उपकरणों की दुकानों पर जमकर खरीदारी कर रहे है। जई, गंडासी, कुल्हाड़ी, दांतली, खारी जैसे लोहे व लकड़ी के ओजार पर दिनभर मेलार्थियों का तांता लगा रहा। महिलाओं की भीड़ सौदर्य प्रसाधन, खिलोने व घरेलू आमउपभोग सामग्री की दुकानों पर दिखाई दी। बच्चे व युवाओं ने मेले में लगे झूलो का लुत्फ उठाया वहीं खानपान व मिष्ठान की दुकानों पर मेलार्थियों की कतारे लगी रही। अच्छे जमाने को लेकर इसबार मेला परवान चड़ा हुआ है।

पर्यावरण चेतना रैली


पटाखे मत छोड़ो, घी के दीपक जलाओ पर्यावरण बचाओ के नारे लगाते बुधवार को बालाजी वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति तरनाऊ के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण चेतना रैली निकालकर जनजागरण किया। कस्बे के घमटिया बास, पुराना बस स्टेण्ड, बस स्टेण्ड, तहसील चौराहा होकर पर्यावरण चेतना रैली निकालकर बच्चों व युवाओं से दशहरा व दीपावली पर्व पर पटाखे नहीं छोडक़र पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का आग्रह किया। वन नर्सरी में वन रक्षक भंवरलाल नेतड़ व कालूराम ने पर्यावरण कार्यकर्ताओं को एक-एक नीम का पौधा प्रदान कर सम्मान किया। इससे पूर्व ग्राम तरनाऊ के सदर बाजार में पर्यावरण चेतना रैली को रवाना करते हुए अध्यक्ष मुरली मनोहर टेलर ने कहा कि लोग दीपावली व दशहरा में प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये के पटाखे व आतिशबाजी पर्यावरण प्रदूषण के साथ ही आर्थिक नुकसान कर देते है। उन्होंने आतिशबाजी व पटाखे चलाने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। चेतना रैली में बालाजी युवा मित्र मण्डल के अध्यक्ष भरत तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष रमेश सिखवाल, व्यवस्थापक रमेश दायमा, प्रवक्ता दीपदत उपाध्याय, गणेश महोत्सव समिति के सचिव दिनेश सांगवा, संगठन मंत्री गजानन्द सोनी सहित कई पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने चेतना रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Thursday, October 6, 2011

बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण

जायल में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के बालिका छात्रावास के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल व विधायक मंजूदेवी मेघवाल

Saturday, October 1, 2011

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता मोहनदास करमचंद गांधी


मोहनदास करमचंद गांधी (2 अक्तूबर 1869 - 30 जनवरी 1948) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह - व्यापक सविनय अवज्ञा के माध्यम सेअत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव संपूर्ण अहिंसा पर रखी गई थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया।उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत: महात्मा अथवा महान आत्मा एक सम्मान सूचक शब्द जिसे सबसे पहले रवीन्द्रनाथ टेगौर ने प्रयोग किया और भारत में उन्हेंबापू के नाम से भी याद किया जाता है। गुजराती બાપુ (बापू अथवा पिता) उन्हें सरकारी तौर पर राष्ट्रपिता का सम्मान दिया गया है २ अक्टूबर को उनके जन्म दिन राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती के नाम से मनाया जाता है और दुनियाभर में इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के नाम से मनाया जाता है।

सबसे पहले गांधी ने रोजगार अहिंसक सविनय अवज्ञा प्रवासी वकील के रूप में दक्षिण अफ्रीका, में भारतीय समुदाय के लोगों के नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष हेतु प्रयुक्त किया। १९१५ में उनकी वापसी के बाद उन्होंने भारत में किसानों , कृषि मजदूरों और शहरी श्रमिकों को अत्याधिक भूमि कर और भेदभाव के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए एकजुट किया। १९२१ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बागडोर संभालने के बाद गांधी जी ने देशभर में गरीबी से राहत दिलाने, महिलाओं के अधिकारों का विस्तार, धार्मिक एवं जातीय एकता का निर्माण, आत्म-निर्भरता के लिए अस्पृश्‍यता का अंत आदि के लिए बहुत से आंदोलन चलाएं। किंतु इन सबसे अधिक विदेशी राज से मुक्ति दिलाने वाले स्वराज की प्राप्ति उनका प्रमुख लक्ष्‍य था।गाँधी जी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों पर लगाए गए नमक कर के विरोध में १९३० में दांडी मार्च और इसके बाद १९४२ में , ब्रिटिश भारत छोड़ो छेडकर भारतीयों का नेतृत्व कर प्रसिद्धि प्राप्त की। दक्षिण अफ्रीका और भारत में विभिन्न अवसरों पर कई वर्षों तक उन्हें जेल में रहना पड़ा।

गांधी जी ने सभी परिस्थितियों में अहिंसा और सत्य का पालन किया और सभी को इनका पालन करने के लिए वकालत भी की। उन्होंने आत्म-निर्भरता वाले आवासीय समुदाय में अपना जीवन गुजारा किया और पंरपरागत भारतीय पोशाक धोती और सूत से बनी शॉल पहनी जिसे उसने स्वयं ने चरखे पर सूत कात कर हाथ से बनाया था। उन्होंने सादा शाकाहारी भोजन खाया और आत्मशुद्धि तथा सामाजिक प्रतिकार दोनों के लिए लंबे-लंबे उपवास भी किए।