Wednesday, March 23, 2011

List of villages in Jayal Tehsil

Aheerpura, Ajabpura, Akora, Ambali, Anwaliyasar, Arsinga, Arwar, Bagrasar, Balaji, Nagar, Barnel, Barsoona, ,Batwari, Berasar, Bhawla, Bhiniyad, Bhiniyad Chak-1(A), Bodind Kalan, Bodind Khurd, Borwa, Boseri, Bugarda, Burdi, Chawad, Chawali, Chhajoli
Chhapra, Chhawata Kalan, Chhawata Khurd, Danta, Deediya Kalan, Deediya Khurd, Deh
Dehroli, Dhanani. Dharna, Dhatiyad, Dheejpura, Dhehari, Dodoo, Dotina, Dugastau, Dugoli, Ewad, Firozpura, Gadriya, Geloli, Gorau, Gotardi, Goth, Gugriyali, Gujariyawas, Gumanpura, Gurharohili, Hirasani, Igyar, Jakhan, Jalniyasar, Janewa (East), Janewa (West), Janwas, Jayal, Jhalalar, Jhareli, Jhunjhala, Jocheena, Jyani
Kachras, Kalvi, Kameriya, Kangsiya, Kasari, Kashipura, Kasnau, Kathoti, Khabariyana
Khanpura Manjra, Khanwar, Khara Manjra, Khari Jodha, Khatoo Kalan, Khera Narnoliya
Kheraheerawas, Kherat, Kherwar, Khinyala, Khinyawas, Kishanpura, Kunwar Khera, Kusiya
Lunsara, Manglod, Matasukh, Meetha Manjra, Merwas, Moti Nagar, Mundi, Mundiyau, Naradhana, Neem Nagar, Nimbora, Nokha Jodha, Nooriyas, Nosariya, Pannapura, Pateli
Peendiya,Phardod, Piriyara, Rajod, Rampura-A, Rampura-B, Ramsar, Ratanga, Rohina, Rol
Rooniya, Roopathal, Rotoo, Sandeela, Sedau, Shivnagar, Silariya, Somana, Soneli, Surpaliya, Suwadiya, Talniyau, Tangla, Tangli, Tanwara, Tarnau, Tatarwa, Tatarwi, Tejasar, Ubasi, Unchaira

Monday, March 14, 2011

रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जनसुनवाई


जायल के ग्राम छाजोली में रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जनसुनवाई करते जिला कलक्टर एस.एस.बिस्सा व उपस्थित ग्रामीण।

युवा वर्ग राष्ट का कर्णधार


ग्राम छाजोली में नवयुवक मण्डल संस्थान के वार्षिकोत्सव के तहत रविवार रात्रि में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में हास्य, व्यंग्य, ओज, वीर व श्रंगार रस ओतप्रोत रचना पेश कर कवियों ने श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। जिला कलक्टर एस.एस.बिस्सा ने युवा वर्ग को राष्ट का कर्णधार बताते हुए कहा कि सकारात्मक सोच व रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर नवयुवक मण्डल कार्यकर्ता ग्राम व समाज विकास में महत्वपूर्ण भूमिकास निभा रहे है। विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने रचनात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रदेश में अनूठा उदाहरण बने नवयुवक मण्डल संस्थान परिसर में सभागार निर्माण करवाने की बात कही। पूर्व प्रधान रामकरण लोमरोड़, सरपंच तिलोकराम रोज, धारणा सरपंच मांगीलाल रलिया, बड़ीखाटू सरपंच धनराज पाराशर, पिण्डिया सरपंच जितेन्द्रसिंह, युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष श्रवण मुरावतिया, एन.एस.यु.आई जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र महासचिव राजेन्द्र डिडेल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए। कोटा के व्यंग्य कवि मुकुट मणि राज ने पीर जनता की कुण ने पहिचाणी कविता के माध्यम से राजनीति पर कटाक्ष किया वहीं वीर रस से ओतप्रोत यह धरती राजस्थान की है, यह धरती तलवारों की है, श्रंगार रस की रचना म्हारे हियै उतरगी रे गौरी तीखे नैणा वाली पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता व कवि जे.के.चारण ने शारदा वन्दना के साथ काव्य सम्मेलन की शुरूआत कर राष्ट्र कवि कानदान कल्पित रचना पेश कर श्रोताओं में मातृभूमि के प्रदेश जागृत कर दिया। पुलिस निरीक्षक घेवरचन्द सारस्वत ने संयुक्त परिवार में विघटन पर कटाक्ष करते हुए दिन बित्या, युग बीतसी सूना रहसी ठाण व अगर चाहिए हंसी खुशी से जीना तो दारू कभी नहीं पीना रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं से दुर्लभ मानव शरीर को व्यर्थ नहीं गंवाकर, परोपकार में समय व्यतीत करने व नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। कवि राजेश विद्रोही ने कुण केवे नागौर पर कोई ना करे गौर व भ्रष्टाचार पर कटाक्ष किया। हास्य कवि राजेश शर्मा ने जब न्यायालय में मेरा राम बिराजे मंदिर में क्या काम है सहित कई रचना सुनाकर श्रोताओं को हंसाकर लोटपोट कर दिया। हास्य, व्यंग्य कवि मनोज गुर्जर, कवि कन्हैयालाल शर्मा, कवि सत्यपाल सान्दू, कवि शंकर आकाश, वीर रस के कवि सिद्र्धार्थ देवल सहित जाने माने ख्यात कवियों ने देर रात तक रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। मण्डल अध्यक्ष मूलाराम स्वामी ने संस्थान प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आभार प्रकट किया।

गैर सरकारी सदस्य मनोनीत करने पर सीएम को बधाई

युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र महासचिव राजेन्द्र डिडेल को राज्य सरकार की ओर से जिला युवा बॉर्ड में गैर सरकारी सदस्य मनोनीत करने पर रविवार को युवा कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए मुख्य मंत्री को बधाई भेजी है। जिला युवा बॉर्ड सदस्य मनोनीत करने पर एन.एस.यु.आई जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष पवन बटेसर, रातंगा इकाई अध्यक्ष सहीराम डूकिया, पूर्व जिला सचिव सुरेश खुडख़ुडिय़ा, दुगोली इकाई अध्यक्ष मनफूल बासट, अड़वड़ इकाई अध्यक्ष महेन्द्र सारण, रोटू इकाई उपाध्यक्ष ताराचन्द बिश्रोई, मांगलोद इकाई अध्यक्ष जगदीश दंतुसलिया, भींयाराम कुड़ी, रामदेव कड़वासरा, विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष मनफूल सिंवर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने डिडेल का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नियुक्ति पर प्रस्ननता जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पवन गोदारा को बधाई संदेश भेजकर कहा कि इससे युवा कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

Wednesday, March 9, 2011

बजट के लिए क्लिक करे

राजस्थान सरकार का बजट २०११-१२

Monday, March 7, 2011

एनएसयूआई का हस्ताक्षर अभियान

निजी विद्यालयों से नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिकार के तहत मांगी सूचना

नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों से सूचना मांगी गई है। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द काकड़ा ने निजी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानों से नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम २००९ के अन्तर्गत ९ मार्च तक संस्था संबधी संस्था का नाम, पंजियन क्रमांक, मान्यता, कक्षावार छात्र संख्या, अनुदान व भूमि आवंटन संबधी सूचना ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए है।

मैजिक शो में दिखी अद्धभुत कला


जायल में चल रहे मैजिक शो कार्यक्रम में जादूगर रश्मी व विराट ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर ग्रामीणों का खूब मनोरंजन किया। मैनेजर एम.हुसैन खान ने बताया कि रहस्य, रोमांच व सनसनी के साथ जादूकला एक स्वस्थ मनोरंजन है। मैजिक शो के दौरान लडक़ी को हवा में उड़ाने, आरा मशीन से लडक़ी के चार टुकड़े करने, लडक़ी को भालू बनाने, मैजिशियन कटिंग से टुकड़े करने सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं के समक्ष जादू कला का प्रदर्शन किया जा रहा है। जादूगर विराट ने बताया कि गत ८ वर्ष से वह नियमित जादूकला का प्रदर्शन कर रहे है। अपना वास्तविक नाम राधेश्याम सोनी बताते हुए उन्होंने कहा कि अपने पिता सीनियर विराट सीताराम सोनी से विरासत में उन्होंने जादूकला सीखी है। जादू को ६४ कलाओं में सर्वोच्च बताते हुए उन्होंने कहा कि हिप्टोनिजम, मोस्मरीजम, साईकलोजीकल व विज्ञान के मिश्रण से जो रहस्य प्रकट होता है उसे ही जादू कहते है। मैजिक शो के प्रबन्ध निदेशक देवीलाल ने बताया कि सरकारी सहयोग नहीं मिलने के बावजूद वो नियमित जादू कला का प्रदर्शन कर इस कला को बरकरार रख रहे है। टेलिविजन संस्कृति व क्रिकेट प्र्रेम के बावजूद दर्शक जादू कला को प्रोत्साहन दे रहे है।

एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

टाबरी री पहली पहचान जन्म पंजीकरण कार्यक्रम के तहत सोमवार को पंचायत समिति सभागार में स्वास्थ्य कार्यकर्ता व ग्रामसेवक की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सांख्यिकी अधिकारी एस.डी.शर्मा ने जन्म पंजीयन की प्रगति रिपोर्ट समय पर नहीं भेजने पर रोष प्रकट करते हुए समय पर सूचना नहीं भेजने वाले ग्रामसेवक से ५० रूपये अर्थदण्ड वसूलने की बात कही। जिला सांख्यिकी सहायक श्रवणलाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणा पत्र के अनुच्छेद ७ में शिशू के जन्म के तुरन्त बाद पंजीयन जरूरी है। उन्होंने टाबरी री पहली पहचान कार्यक्रम व बाल सुरक्षा अधिकार संबधी जानकारी दी। संस्था सचिव धनाराम ने कहा कि जन्म पंजीयन बच्चे का पहला हक है। जन्म के २१ दिवस में नि:शुल्क जन्म पंजीयन करवाकर विद्यालय प्रवेश, विवाह, बाल अधिकार सहित सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम समन्वयक मोहनलाल बारोठिया, ब्लॉक समन्वयक भंवरलाल ईनाणियां, पंचायत प्रसार अधिकारी शिवदेवराम ने जन्म पंजीयन प्रकिया व महत्व संबधी जानकारी दी।