Saturday, June 11, 2011

दुगस्ताऊ में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

ग्राम दुगस्ताऊ में ११ जून से चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। संयोजक अर्जुनदास ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को ५१०० व उप विजेता टीम को २१०० रूपये नकद पुरस्कार सहित टीम के सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कारर दिया जाएगा। प्रतियोगिता प्रभारी मुकेश डिडेल ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोह प्रात: ८.३० बजे समारोहपूर्वक किया जाएगा। शुभारम्भ समारोह में युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष चेतनसिंह डूडी, सरपंच श्रीमती सुमन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता ललित व्यास, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष हनुमानराम बांगड़ा, युवा कांग्र्रेस विधानसभा क्षेत्र महासचिव राजेन्द्र डिडेल, युवा कांग्रेस पूर्व जिला सचिव सुरेश खुडख़ुडिय़ा व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेश खारडिय़ा भाग लिया

टाबरी री पहली पहचान बालिका जन्म पंजीयन गतिविधियों का निरीक्षण

जिला साख्यिकी अधिकारी एस.डी.शर्मा ने गुरूवार को उरमूल खेजड़ी संस्थान की ओर से संचालित टाबरी री पहली पहचान बालिका जन्म पंजीयन गतिविधियों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम समन्वयक मोहनलाल बारोठिया ने बताया कि जिला साख्यिकी अधिकारी शर्मा व सांख्यिकी सहायक प्रदीपकुमार ने ग्राम पंचायत डेह, झाड़ेली, गुगरियाली, दुगोली व खिंयाला में कार्यक्रम का निरीक्षण कर ग्रामसेवकों से जन्म पंजीयन के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।

चन्द्रभान को अध्यक्ष बनाने से संगठन को मजबूती मिलेगी

जायल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को जयपुर पहुंचकर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान को बधाई दी गई। कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रोड़ाराम रावल, पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ व युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र महासचिव राजेन्द्र डिडेल, खिंयाला के पूर्व उपसरपंच सुरजाराम बिडियासर सहित कई कार्यकर्ताओं ने जयपुर में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष से मिलकर इन्हें बधाई देते हुए कहा कि इससे किसान वर्ग में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेसजनों से एकजुट होकर पार्टी संगठन को मजबूत करने व सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाकर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करवाने का आग्रह किया।

प्रवेशोत्सव पर बैठक आयोजित


प्रवेशोत्सव के तहत गुरूवार को बीआरसीएफ भवन में पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून लागू कर दिया है। ६ से १४ आयुवर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए एक जुलाई से आयोजित प्रवेशोत्सव में सभी शिक्षक सघन जनसम्पर्क अभियान में जुट जाए। उन्होंने संभागियों से शत प्रतिशत नामांकन व ठहराव सुनिचित करने के निर्देश दिए। प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ ने कहा कि शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र का विकास संभव है। उन्होंने शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोडऩे का आग्रह किया। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द काकड़ा ने प्रवेशोत्सव संबधी जानकारी दी।

क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन


ग्राम रोटू में आयोजित गुरू जम्भेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के तहत बुधवार रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में रातभर ख्यात गायक कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बिहारीलाल बिश्रोई नें कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभाओं को तराशकर उचित मंच व अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गांवों में छूपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा ने कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास में खेलकूद जरूरी है। इससे शारीरिक मानसिक व बौद्धि विकास होता है। समारोह के अध्यक्ष सुण्डाराम भादू ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास रहता है। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद जरूरी है। उन्होंने आयोजनकर्ताओं से समय-समय पर रचनात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। प्रतियोगिता में सूर्य क्रिकेट क्लब रोटू की टीम विजेता व गुरू जम्भेश्वर क्रिकेट क्लब रोटू की टीम उप विजेता रही।

Thursday, June 9, 2011

चंद्रभान कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष

डॉ. चंद्रभान को सीपी जोशी के स्थान पर कांग्रेस का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे फिलहाल प्रदेश उपाध्यक्ष थे। चंद्रभान की प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की खबर मिलते ही जयपुर में मानसरोवर स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

चंद्रभान ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनता दल से की। वे भैरोंसिंह शेखावत के समय में 1989 में मंत्री भी रहे। बाद में वे कांग्रेस में आए। वे पार्टी में प्रदेश महामंत्री और उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। चंद्रभान ने कहा- पार्टी को अगली बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाना पहली प्राथमिकता होगी। सबको साथ लेकर टीम भावना से काम करुंगा। पार्टी में हर नेता और कार्यकर्ता का मान सम्मान और मनोबल बना रहे, इसका खास ध्यान रखा जाएगा।कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी और धड़ेबंदी नहीं होने दी जाएगी।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सीपी जोशी सहित सभी का नजदीकी हूं।