Friday, September 30, 2011

विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग


पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक में शनिवार को सदस्यों ने अघोषित विद्युत कटोती पर जमकर रोष प्रकट किया। जायल सरपंच मनीराम बासट, मांगलोद सरपंच महिपाल थालौड़, छाजोली सरपंच तिलोकराम रोज सहित सदस्यों ने इन दिनों अघोषित विद्युत कटोती पर रोष प्रकट करते हुए विद्युत व्यवस्था में सुधार का आग्रह किया। विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि पंचायतीराज जनप्रतिनिधि सरकारी विकास योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से संवेदनशील रहकर जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई जाने वाले जनसमस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सदस्यों से ३ अक्टूबर को मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण समारोह व बालिका छात्रावास के लोकार्पण समारोह में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजाराम शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिकाधिक जरूरतमंद लोगो को लाभान्वित करवाने का आग्रह किया।

राजस्थान को जानो सामान्य ज्ञानप्रतियोगिता आयोजित


श्री गणेश महोत्सव समिति की ओर से शुक्रवार को ग्राम तरनाऊ में राजस्थान को जानो विषयक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता संयोजक मनोज सेन ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा १० में ५०, कक्षा ९ वर्ग में ५८ व कक्षा ८ वर्ग में ३० प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व जय हिन्द शिक्षण संस्थान में आयोजित परीक्षा केन्द्र पर १३८ प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

एजेंसी की मनमर्जी से उपभोक्ता परेशान

जिला मुख्यालय स्थिति एक गैस एजेन्सी की मनमर्जी के चलते जायल सहित ग्रामीण क्षेत्र के १३० घरेलू रसोई गैस उपभोक्ता गत दो माह से परेशान चल रहे है। जानकारी के अनुसार जायल में गैस एजेन्सी शुरू हो जाने पर दो माह पूर्व जनसंगठन व जागरूक नागरिकों ने सरस्वती पुस्तकालय मेंं कनेक्षन स्थानान्तरण के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में जिला मुख्यलय स्थित शहीद सुरेन्द्र सिंह भारत गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों ने मौके पर उपस्थित होकर स्थानान्तरण के ईच्छुक उपभोक्ताओं के आवेदन प्राप्त कर लिए। मौके पर समस्त कागजी कारवाई पूर्ण करते हुए लगभग १८० उपभोक्ताओं ने गैस सिलेण्डर व रेगूलेटर सहित आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर दिए। दूसरे ही दिन स्थानान्तरण हो जाने की आस में उपभोक्ताओं ने रेगूलेटर व सिलेण्डर सुपुर्द कर दिए लेकिन दो माह बाद भी १३० उपभोक्ताओं के गैस कनेक्षन स्थानान्तरण नहीं होने पर उपभोक्ताओं का सब्र टूटने लगा है। गैस कनेक्षन स्थानान्तरण नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। सरपंच मनीराम बासट, भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष राकेश चोटिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, नेहरू युवा मण्डल के सचिव संदीप चतुर्वेदी, रूपेश कांकाणी, महावीरसिंह, मानमल शर्मा, सम्पत शर्मा सहित उपभोक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं करने पर मजबूरन आन्दोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।

गांधी जयंती को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में मनाएंगे

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती २ अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रात: ११ बजे प्रार्थना सभा के बाद विचार गोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती पर प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों से ब्लॉकस्तर पर महात्मा गांधी जयंती समारोहपूर्वक मनाने का आग्रह किया है।

प्रतियोगिता में रुपनगर की टीम विजेता

जिलास्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपनगर की टीम विजेता रही। प्रधानाध्यापक जगदीशसिंह ने बताया कि शारीरिक शिक्षक रामचन्द्र सियाग के नेतृत्व में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालियो की ढ़ाणी में आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो में छात्र वर्ग व जिमनास्टिक छात्र व छात्रा दोनो वर्ग में विद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल गीत, एकल नृत्य, सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य, एकाभिनय व विचित्र वेशभुषा में विद्यालय के बालकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथेलेटिक्स ४ गुना १० मीटर दौड़ में विद्यालय के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह आज से

वन पौधशाला में शनिवार से वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का समारोहपूर्वक शुभारम्भ होगा। क्षेत्रीय वन अधिकारी जवानाराम मेहला ने बताया कि शनिवार को वन्य जीव संरक्षण विषयक संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि २ अक्टूबर को प्राकृतिक धरोहर के वन एवं वन्य जीव विषयक चित्रकला प्रतियोगिता, ३ को पृथ्वी पर वन्य जीवों का महत्व विषयक निबंध प्रतियोगिता, ४ को वाद विवाद प्रतियोगिता, ५ को प्रश्रोतरी, ६ को पौधशाला भ्रमण व ७ को समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Sunday, September 18, 2011

कच्छावा को सम्मानित किया


एनएसयुआई की ओर से शुक्रवार को शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक सत्यनारायण कच्छावा का नागरिक अभिनन्दन किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एनएसयुआई जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के कर्णधार है। कच्छावा ने शिक्षा के साथ सहशैक्षिक व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थी व शिक्षण संस्थान में सदैव अनुकरणीय कार्य किया है इसी के परिणामस्वरूप राष्ट्रीयस्तर पर सम्मान ग्रहण का गौरव क्षेत्रवासियों को मिला है। युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष पवन बटेसर, संस्था संरक्षक भंवरलाल बांगड़ा, संस्था सचिव श्रवण बांगड़ा, श्री कृष्ण गौशाला छाजोली के अध्यक्ष बृजेश बिडियासर, शिक्षक युवराज बटेसर व विक्रम बिडियासर ने राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान ग्रहण करने पर इसे कच्छावा के साथ क्षेत्रवासियों के लिए गौरवशाली बात बताते हुए शिक्षक का स्वागत किया गया। शिक्षक का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।

बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण चिंता का विषय : शर्मा





राजस्थान पत्रिका मानव मित्र संस्थान की ओर से चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत बुधवार को मरूधर आई.टी.आई. में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव को संबोधित करते हुए तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा ने कहा कि विश्व में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर हर कोई चिंता जता रहा है लेकिन महज चिंता करने से समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है। उन्होंने वृक्षों के महत्व संबधी जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जीवन में पांच पौधे लगाकर इनका ंसंरक्षण कर प्रकृति का ऋण चुका सकता है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ ही युवा वर्ग पेड़ो की अवैध रोकथाम रोकने, पौधों की निराई, गुड़ाई व सारसंभाल रखकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते है। क्षेत्रीय वन अधिकारी जवानाराम मेहला ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में पेड़ो की संख्या में निरन्तर गिरावट चिंतनीय है। प्राण वायू, ईधन सहित जितना हम पेड़ो से ग्रहण करते है उतना हमें पौधे लगाकर प्रकृति का ऋण चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्मावलम्बी को अंतिम संस्कार के दौरान ईंधन की जरूरत महसूस होती है हमें कम से कम पांच पौधे लगाकर अपने ऋण को चुकाना होगा। उन्होंने पौधरोपण, संरक्षण व निराई गुड़ाई संबधी जानकारी देकर प्रत्येक विद्यार्थी से शिक्षण संस्थान के साथ अपने घर पर प्रतिपवर्ष एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। थानाधिकारी भगवानसिंह ने कहा कि जल व वृक्षों के अभाव में हम जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते। कम से कम हमें अपना जीवन जीने के लिए पौधे लगाकर इनकी सारसंभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ ही वृक्षों की सुरक्षा करके हम पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते है। नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष ललित खण्डेलवाल, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र महासचिव राजेन्द्र डिडेल, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष पवन बटेसर, संस्था निदेशक रामचन्द्र पोटलिया, प्राचार्य राजेन्द्र कुमार ने विचार व्यक्त किए। राजस्थान पत्रिका के संवाददाता भंवरसिंह जेतमाल ने हरयाळो राजस्थान के कार्यक्रम संबधी जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों सहित प्रशिक्षणार्थियो ने पौधरोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। अभियान के तहत नीम के ४० पौधे लगाए गए।

29 को करणी माता के दर्शनार्थ पैदल यात्रा

ग्राम रोहिणा में शुक्रवार को श्री करणी संघ की बैठक आयोजित की गई। संघ संयोजक राजूसिंह रोहिणा ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने २९ सितम्बर को करणी माता के दर्शनार्थ पैदल जाने का निर्णय लिया गया।

अतिक्रमण हटाने का आग्रह

जायल के ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसीलदार को ज्ञापन देकर नाडियो पर अवैध अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है। शैतानराम, रेवन्तराम, मदनसिंह, रामदेव सहित ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया कि खसरा नम्बर १४२४ पर कुमार नाडी व केलार नाडी के किनारे कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है जिससे पशुपालक नाडी में पशुओं को पानी पिलाने नहीं ले सकते है।

आओ देखो सीखो प्रतियोगिता आयोजित

ब्लॉक संदर्भ कार्यालय में ब्लॉकस्तरीय आओ देखो सीखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारी प्रेमचन्द काकड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभाओं का तराशने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ सहशैक्षिक गतिविधियों से ही बच्चों में सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। सर्व शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियन्ता रामकिशोर चौधरी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ समय-समय पर रचनात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन जरूरी है। प्रतियोगिता सचिव हेमाराम मेघवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता वरिष्ठ स्तर पर छावटाखुर्द की संगीता व कनिष्ठ वर्ग में बुली छाबा, शीघ्र गणना प्रतियोगिता में बोसेरी की सुमित्रा व छावटाखुर्द की बाया, सुन्दर लेखन में बोसेरी की सुमन व तरनाऊ की कैलाशी, श्रूतिलेख में फरड़ोद की सना बानो व ज्योति सेन, अन्त्याक्षरी में सुवादिया की पूजा जाखड़ व फरड़ोद की ज्योति सैन विजेता रही।

निगम की लापरवाही पर जनता में आक्रोश


विद्युत निगम की लापरवाही को लेकर ग्राम पंचायत आकोड़ा के वाशिंदों ने सहायक अभियन्ता कार्यालय पहुंचकर रोष प्रकट किया। भारतीय किसान संघ के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई व सरपंच दुर्गेश चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत आकोड़ा के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी भागीरथंसिंह मीणा को ज्ञापन में बताया कि मीटर रीडर मनमर्जी से विद्युत खप्त दर्शा कर विद्युत बिल जारी कर देते है। विद्युत बिल जमा होने के बावजूद कई उपभोक्ताओं के वर्षों पुराना बकाया निकालने, ऐवरेज विद्युत बिल, मीटर खराब दर्शा कर घरेलू उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के कार्मिको पर अपनी लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं पर लागू करने की परम्परा का विरोध करते हुए विद्युत बिलों में सुधार नहीं करने पर मजबूरन आन्दोलनात्मक कदम उठाने की बात कही गई है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने मौके पर सहायक अभियन्ता को बुलाकर ग्रामीणों के साथ वार्ता शुरू की गई। प्रतिनिधिमण्डल के साथ वार्ता में विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता ने १९ सितम्बर तक खराब मीटर बदल देने, ऑडिट ऑब्जेक्शन संबधी बिलों का भुगतान स्थगित करने, खराब मीटर का भुगतान पूर्व की वास्तविक मीटर रिडिंग के आधार पर करने संबधी निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने मांगों का क्रियान्वयन नहीं होने पर २० सितम्बर से आन्दोलन की चेतावनी दी गई।

Sunday, September 4, 2011

एक शाम गणपति बप्पा मोरया के नाम ...



पुराने बस स्टेण्ड पर नेहरू युवा मण्डल के तत्वाधान में आयोजित एक शाम गणपति बप्पा के नाम कवि सम्मेलन में हास्य, वीर व ओज रस की कविता पेशकर कवियों ने श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। वीर रस के कवि योगेन्द्र शर्मा फिर से कभी गुलाम होने जाए देश, ४ जून को योग गुरू बाबा रामदेव के समर्थकों पर पुलिस की बर्बर कारवाई, ओज रस से ओतप्रोत सतामद में जुटे हुए गदारों पछताओगे, जनता से टकराओगे तो, भ्रष्ट सिंहासन डोलेगा जैसी कविता पेश कर भ्रष्टतंत्र, भ्रष्टाचार व कथित स्वार्थों के चलते देशहित के साथ कुठाराघात करने की परम्परा पर कटाक्ष किया। हास्य कवि कमल माहेश्वरी ने खुंखार पत्नि कविता सुनाकर श्रोताओं को हंसाकर लोटपोट कर दिया। व्यंग्य कवि डॉ. केसरदेव प्रजापत ने घर-घर में घुसगी राजनीति कविता सुनाकर राजनीति के चलते दुषित वातावरण संबधी जानकारी दी। हास्य कवि हरीश व नटवर बजाज सहित हास्य, ओज व वीर रस के कवियों ने अपनी रचना सुनाकर रात एक बजे तक श्रोताओं का मनोरंजन किया। इस दौरान सरपंच मनीराम बासट व थानाधिकारी भगवानसिंह सहित अनेक नागरिक उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण शिविर 5 सितम्बर से

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र १०८ के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर ५ सितम्बर से आयोजित किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने बताया कि ५ सितम्बर को भू अभिलेख निरीक्षक वृत जायल क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार ६ को तरनाऊ वृत का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तरनाऊ, ८ को रोल वृत का राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोल, १२ को सुरपालिया वृत का राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुरपालिया, १३ को डेह वृत का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेह में एवं १७ सितम्बर को जोधियासी वृत का प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधियासी में आयोजित किया जाएगा।

मदरसा मदीना तुल उल्लूम रजवीया का उद्घाटन आज

ग्राम बड़ीखाटू के हसबरनगर स्थित मदरसा मदीना तुल उल्लूम रजवीया का उद्घाटन रविवार सांय ५ बजे समारोहपूर्वक किया जाएगा। अजूंमन गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी अब्दुला खाना शेरानी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल रहेगी। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामकरण लोमरोड़ करेंगे। समारोह में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष तिलोकराम रोज, बड़ीखाटू सरपंच धनराज पाराशर, शेरानी आबाद सरपंच जतुन बानो, बरनेल सरपंच श्रीमती चुकलीदेवी, छोटीखाटू सरपंच कल्याणसिंह, मौलाना मोहम्मद हनीफ व मोहम्मद युनुस विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी संपन्न

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय उच्च प्राथमिक विद्यालयस्तरीय प्रधानाध्यापक वाकपीठ संगोष्ठि का शनिवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच मनीराम बासट ने शिक्षक को राष्ट्र का कर्णधार बताते हुए कहा कि शिक्षा व संस्कार निर्माण के माध्यम से बच्चों को योग्य नागरिक बनाने का कार्य शिक्षक करते है। उन्होंने शिक्षक का समाज में महत्वपूर्ण स्थान बताते हुए शिक्षा व शिक्षण संस्थानों में आई नैतिक व चारित्रिक गिरावट को मिटाने का आग्रह किया। संगोष्ठि अध्यक्ष रामचन्द्र गोदारा ने कहा कि शिक्षक से समाज काफी अपेक्षा रखता है। बच्चों को उन्नत शिक्षा व संस्कार निर्माण के साथ व्यवहारिक शिक्षा देकर समाज की अपेक्षा पर खरा उतरना होगा। सर्व शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियन्ता रामकिशोर खोखर ने सर्व शिक्षा अभियान की गतिविधियों संबधी जानकारी दी। संगोष्ठि संयोजक मानसिंह शेखावत ने शिक्षकों के कर्तव्य व अधिकार संबधी जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न वार्ताकारों ने विषयवार वार्ता प्रस्तुत की गई। संगोष्ठि संयोजक नाथूराम ईनाणियां ने आभार प्रकट किया। इससे पूर्व विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सुरेन्द्रसिंह ने शुभारम्भ समारोह के दौरान शिक्षा विभाग की भीति पत्रिका का विमोचन किया।

Saturday, September 3, 2011

विधाता के आगे बेबस हैं उगमाकंवर!

मानसिक विमंदित बच्चों के लिए हाथ फैलाने को मजबूर मां के छलक पड़ते हैं आसूं। मां पर भी विपदाओं का पहाड़ टूट पड़ा। छह वर्ष पूर्व पति की मौत के बाद टूट गई। लेकिन अपने जिगर के टुकड़ों को संभालने, उनका पेट भरने की चिंता अब सताए जा रही है। चार में से तीन बच्चे मानसिक विमंदित हैं। ग्राम तंवरा के सार्वजनिक बस स्टैंड पर विधवा उगमाकंवर बेसहाय खड़ी अपने मानसिक विमंदित बज्जों को निहारती हुए लोगों से मदद की आस करती रहती हैं। छह वर्ष पूर्व पति गिरधारीसिंह की असामयिक मौत के बाद मानों इन पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। पति की मौत के साथ ही चार अबोध बालकों के लालन-पालन की जिम्मेदारी इसी पर आ पड़ी।

कुदरत की लीला के चलते चार में से तीन बच्चे मानसिक विक्षिप्त है। इनमें से भी एक बच्चे की गुरूवार सुबह ही मौत हो गई। ग्राम तंवरा निवासी 45 वर्षीय उगमाकंवर का पति गिरधारीसिंह आजीविका चलाने के लिए बाहर लोहे की फैक्ट्रियों में कमाई कर रहा था कि 6 वर्ष पूर्व किसी बीमारी से असामयिक मृत्यु हो गई। गिरधारीसिंह आजीविका चलाने के लिए मुम्बई के बाद कई वषोंü तक दक्षिण अफ्रीका में कार्य किया। लगभग 6 वर्ष पूर्व घर आकर इन्होंने मकान निर्माण शुरू करवाया लेकिन 6 माह बाद ही बीमारी के चलते असामयिक मृत्यु हो गई। लेकिन बीमारी से जूझ रहे 10 वर्षीय बेटे विजयसिंह (पिन्टू) को इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई। इससे मां पर दु:खों का पहाड़ टूट गया।


ये हैं संतान

चारों संतानों में 16 वर्षीय शैतानसिंह, 13 वर्षीय कानसिंह मानसिक विमंदित हैं। सबसे छोटे बेटे दिलीपसिंह की मानसिक स्थिति कुछ ठीक है। पति की मृत्यु के बाद कुछ दिन तक इन्होंने जैसे तैसे आजीविका चलाकर बज्जों का भरण पोषण किया लेकिन अब बीमार व मानसिक विक्षिप्त बज्जों के इलाज के अभाव में दु:खों को झेलते हुए अब यही विक्षिप्त हो गई।

जैसे-तैसे भर रहे हैं पेट


उगमाकंवर के बड़ा पुत्र पोलियोग्रसित है। एक बेटा मानसिक विमंदित हैं। सबसे छोटा बच्चा कुछ ठीक है। दोनों बड़े बेटे चाचा के घर पर रहकर अपना पेट भर लेते हैं। उगमाकंवर अपने बच्चों के साथ घर पर ही रह रही है। मानसिक हालात ठीक नहीं होने के कारण वो कभी पड़ोसियों से तो कभी ग्रामीणों के घर से पेट भर लेती है।

नहीं मिली सरकारी सहायता

चयनित परिवार में होने के बावजूद आज तक इन्हें किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली है। चयनित परिवार में होने के बावजूद नि:शुल्क दवा वितरण कार्ड, पालनहार योजना, विधवा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।

गणेश प्रतिमा की स्थापना


गणेश चतुर्थी पर गुरूवार को समारोहपूर्वक गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। पुराना बस स्टेण्ड पर नेहरू युवा मण्डल के तत्वाधान में विधिवत गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ गणेश महोत्सव शुरू हुआ। पंडित मिश्रीलाल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाकर गणेश मूर्ति की स्थापना की गई। इससे पूर्व घमटिया हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रतिमाा आयोजन स्थल तक लाई गई। सैंकड़ो श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए। कस्बे के प्रमुख मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई। इसी प्रकार गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में सदर बाजार स्थित शिवालय में विधिवत गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। पंचायत समिति स्थित शिव मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमा आयोजनस्थल पर लाई गई। ग्राम तरनाऊ में श्री गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सदर बाजार में प्रतिमा स्थापित की गई। ग्राम खिंयाला व कठौती में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर दिनभर धार्मिक कार्यक्रम की गूंज सुनाई दी।