Wednesday, February 29, 2012

मनरूपराम भींचर अध्यक्ष




जायल तहसील स्तरीय समस्त निजि शिक्षण संस्थाओं की और तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें सर्व सहमति से मनरूपराम भींचर निदेशक राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल,जायल को सर्व सहमति से अध्यक्ष बनाया गया । जिसमें जायल तहसील के एक सौ से ज्यादा विद्यालय संचालको ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर इन्द्रचंद बिजारणियां,सचिव जीतेन्द्र लोमरोड़,कोषाध्यक्ष श्रवण बांगड़ा,संगठन मंत्री कृपाराम ठोलिया,सहसचिव श्रवण रतावा,सांस्कृतिक सचिव रामकिशोर बुगासरा,संयोजक उमरदीन,रामनारायण,शैतानराम को सर्व सहमति से बनाया गया । अध्यक्ष मनरूपराम भींचर ने समस्य निजि शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए सरकारी जटिल नियमों के विरूद्ध सबको साथ में सघर्ष करने एवं निजी शिक्षण संस्थाओ के संचालन में आ रही समस्याओं एवं सरकार द्वारा बनाये गए आर.टी.ई. नियमो की कठोर आलोचना की । एवं भविष्य में इन नियमों में सरकार द्वारा सिथलता नही देने पर संघर्ष करने का आहान किया । बैठक में सभी निजि शिक्षण संस्थाओं के संचालको ने बढ चढ भाग लिया एवं भविष्य सभी संस्थाऐं एक साथ एकजुट रहकर कार्य करने का आहान किया । बैठक का आयोजन कल्पना चावला शिक्षण संस्थान,जायल में किया गया । कार्यकारिणी का गठन ऑबजर्वर मदन मिर्धा की देख रेख में किया गया ।

Friday, February 24, 2012

गोठ मांगलोद के दधिमती माता के मंदिर में चोरी

रोल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध गोठ मांगलोद के दधिमती माता के मंदिर में बुधवार रात चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर वहां प्रतिमा पर चढ़े आभूषण व कीमती सामान चुरा लिए। घटना की जानकारी तड़के चौकीदार के पहुंचने पर मिली।
थानाधिकारी विक्रमसिंह के अनुसार दधिमती माता मंदिर से बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भक्तों द्वारा चढ़ाएं कीमती आभूषणों से हाथ साफ कर लिया। पुलिस के अनुसार चोर चांदी का बना दधिमती माता का चेहरा, चार किलो चांदी के मुकुट व छतर और तीन तोला सोने का तिलक ले गए। 
मंदिर में चोरी की जानकारी मंदिर के चौकीदार को बुधवार रात तीन बजे हुई। चौकीदार ने बताया कि करीब तीन बजे वह मंदिर में आए लोगों व पूजा अर्चना के लिए पानी गरम करने मंदिर के दूसरे छोर पर गया था। वापस आते वक्त उसने देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला था। उसने पुजारी को सूचना दी। पुजारी ने जाकर देखा तो मंदिर से कई कीमती आभूषण गायब थे। गुरुवार सुबह पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस मंदिर में पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है।
थानाधिकारी विक्रमसिंह ने अंदेशा जताया कि चोरों को मंदिर की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी थी। मंदिर में देर रात तक भक्तों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में चोरों को इस बात की जानकारी थी कि पुजारी कब तक मंदिर में रहते है और चौकीदार कब, कहां रहता है। मंदिर की दीवारों के आस पास कुछ पैरों के चिह्न मिले हैं। गुरुवार को दिन में जिला कलेक्टर एसएस बिस्सा, एसपी हरिप्रसाद शर्मा व ज़ायल डिप्टी राकेश पुरी भी मौके पर पहुंचें। 

Sunday, February 19, 2012

दिनेश जांगिड़ सम्मानित


जायल में आई.ए.एस. दिनेश जांगिड़ का नागरिक अभिन्नद करते एनएसयुआई कार्यकर्ता

ग्राम फरड़ोद निवासी दिनेश जांगिड़ का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर शनिवार को छात्र संगठन एनएसयुआई की ओर से नागरिक अभिनन्दन किया गया। एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष पवन बटेसर, फरड़ोद सरपंच प्रतिनिधि रमेश फरड़ोदा सहित कार्यकर्ताओं ने जांगिड़ का माल्यार्पण, साफा व अभिनन्दन पत्र प्रदान कर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान आई.ए.एस. जांगिड़ ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि नौकरी में रिश्वत व राजनैतिक सिफारिश की बात बेमानी है। विषय में दक्षता, लग्र, मेहनत व समर्पण का भाव रखकर नियमित स्वाध्याय कर आसानी से सफलमा हासिल की जा सकती है। उन्होंने अपने अनुभव सुनातेे हुए कहा कि बगैर किसी कोचिंग संस्थान, नियमित स्वाध्याय करते हुए साधारण परिवार के बावजूद, पटवारी, शिक्षक, व्याख्याता, आरएएस से आईएसएस तक का सफर तय कर लिया है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए आगामी दिनों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास व युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिएवह सदैव तत्पर रहकर कार्य करते रहेंगे।

किसान सम्मेलन आयोजित



 जायल के पुराना बस स्टेण्ड पर किसान सम्मेलन में उपस्थित किसान

अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले शनिवार को पुराना बस स्टेण्ड पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सभा के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक कॉमरेड अमराराम ने कहा कि आजादी के ६५ वर्ष बाद भी ग्रामीण पीने के पानी को तरसरहे है। किसान व मजदूर की हालात बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस को सांपनाथ व नागनाथ की उपमा देते हुए कहा कि किसान हितों पर वोट लेकर चुनाव जीतते ही किसानों को भुला देने वाली दोनों पार्टीयां बार-बारी से शासन कर रही है। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई, पेयजल संकट, विद्युत दरों में बढ़ोतरी, किसान की उपज का उचित दाम नहीं मिलने व नागौरी नस्ल के बछड़ो की बिक्री पर रोक लगी हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर २२ फरवरी को मौलासर में आयोजित विशाल जनसभा में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भागीरथ नेतड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री सीबीआई का दुरूपयोग कर किसान नेताओं की राजनैतिक हत्या करने में जुटे हुए है। भंवरी प्रकरण में १२५ सीडी मिलने के बावजूद महज एक सीडी को जांच का आधार बनाकर किसान नेताओं को प्रताडि़त करने में जुटी हुई है। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सरपंच रामकरण चौधरी ने किसानों से अपनी हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन कॉमरेड जगदीश पोटलिया ने किया।

Saturday, February 11, 2012

Wednesday, February 8, 2012

भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से रौंदा

 विराट कोहली (77) की जुझारू अर्धशतकीय पारी और रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट और नाबाद 30 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को त्रिकोणीय एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शृंखला में आज यहां चार विकेट से हराकर शृंखला में अपनी पहली जीत दर्ज की।
भारत ने एक वक्त अपने छह विकेट 181 रन तक गंवा दिए थे, लेकिन अश्विन (नाबाद 30) और रवीन्द्र जडेजा (नाबाद 24) ने फिर सातवें विकेट के लिए 53 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। भारत ने 46.4 ओवर में छह विकेट पर 234 रन बनाए।

भारत को हालांकि जीत के लिए 234 रन का मामूली लक्ष्य मिला था, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को मुश्किल बना दिया था। लेकिन विराट ने 94 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

विराट ने एक छोर पर खूंटा गाड़ते हुए सचिन तेंदुलकर (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन, रोहित शर्मा (10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन और सुरेश रैना (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 35 रन की अहम साझेदारियां की। जडेजा ने 28 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 24 और अश्विन ने 38 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए।

भारत ने इस मैच में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को आराम दिया था और वह तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरा था। भारत की त्रिकोणीय शृंखला में यह पहली जीत है। उसे पिछले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 65 से हार का सामना करना पड़ा था।

जीत के लिए 234 रन के सामान्य लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच में आराम लेने वाले वीरेन्द्र सेहवाग आठ गेंदों में दो चौकों की मदद से आठ रन बनाकर चलते बने। उन्हें लसित मलिंगा की गेंद पर नुवान कुलशेखरा ने आउट किया।

लेकिन सचिन और विराट ने टीम को शुरुआती झटके से उबार लिया। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 75 रन जोड़े। सचिन आज अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन वह अपने अर्धशतक से मात्र दो रन पीछे रह गए। वह 63 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज की गेंद को विकेटों पर खेल बैठे।

रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और मात्र दस रन बनाकर थिषारा परेरा की गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपके गए। विराट ने फिर रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 35 रन की अहम साझेदारी की। इस दौरान विराट ने 66 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया।

रैना ने 27 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए। वह मैथ्यूज की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी के हाथों लपके गए। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। वह मात्र चार रन ही बना सके और धम्मिका प्रसाद की गेंद पर मलिंगा के हाथों लपके गए।

एक छोर पर खूंटा गाड़कर खेल रहे विराट का धैर्य भी आखिर जवाब दे गया और वह तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। इस तरह भारत ने अपने छह शीर्ष बल्लेबाज 181 रन तक गंवा दिए थे और उसकी जीत की राह मुश्किल हो चली थी। भारत को जीत के लिए अब भी 53 रन की जरूरत थी जबकि उसके चार पुछल्ले विकेट शेष थे।

लेकिन जडेजा और मैन आफ द मैच अश्विन ने धैर्य के साथ खेलते हुए भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी हड़बड़ी के श्रीलंकाई गेंदबाजों को आराम से खेला और भारत को जीत दिलाकर नाबाद वापस लौटे।

भारत को जब जीत के लिए मात्र एक रन चाहिए था तब अश्विन का शॉट श्रीलंका के तीन क्षेत्ररक्षकों के बीच में गिरा, लेकिन किसी ने भी उसे पकड़ने की जहमत नहीं उठायी। श्रीलंका की ओर से मैथ्यूज ने 31 रन पर दो विकेट लिए जबकि मलिंगा, धम्मिका और परेरा को एक-एक विकेट मिला।