Friday, June 22, 2012

विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..


1. ब्रम्हांड के रहस्यमयी तत्व हिग्स बोसॉन की खोज में लगे विश्व के प्रमुख वैज्ञानिकों का दावा है कि इस साल के अंत तक इस तत्व के मौजूद होने के प्रमाण मिल सकते हैं। यह अति महत्वाकांक्षी प्रयोग किस विशालतम मशीन में किया जा रहा है?
(क) लांग हैड्रान कोलाइडर
(ख) शार्ट हैड्रान कोलाइडर
(ग) लार्ज हैड्रान कोलाइडर
(घ) लार्ज नैड्रान कोलाइडर
2. अमेरिकी दंत चिकित्सकों द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार खाने के तुरंत बाद ब्रशिंग करने से दांतों की निचली लेयर को नुकसान होता है, जबकि 30 या 60 मिनट बाद ब्रशिंग करने से कम नुकसान होता है। दांतों की संवेदनशील निचली लेयर को क्या कहा जाता है?
(क) केंटिन
(ख) डेंट
(ग) केंट
(घ) डेंटिन
3. अमेरिका स्थित मेयो क्लिनिक सेंटर द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार चीन में पाई जाने वाली एक जडी-बूटी, कैंसर से हुई थकान को कम कर सकती है।
यह जडी-बूटी कौन सी है?
(क) टिनसेंग
(ख) किनसेंग
(ग) नेसेंग
(घ) जिनसेंग
4. इन दिनों चीन में मोबाइल की चोरी रोकने के लिए ऐसे अप्लिकेशन का इस्तेमाल हो रहा है, जो गलत पासवर्ड डालने पर व्यक्ति का चित्र लेकर उसे चुपके से ईमेल कर देता है। यह अप्लिकेशन कौन सा है?
(क) आईगॉटया
(ख) पीगॉटया
(ग) आईगॉटपा
(घ) गॉटपी
सही उत्तर- 1.ग, 2.घ, 3.घ, 4.क

Tuesday, June 5, 2012

टैबलेट की खूबियां-कमियां


यदि आप टैब के दीवाने तो हैं लेकिन आपकी जेब इसे खरीदने की इजाजत नहीं देती है तो कोई बात नहीं है। बाजार में कुछ कंपनियों ने आपके बजट का ध्यान रखते हुए कई सस्ते टैब भी लांच किए हैं। दस हजार से भी कम कीमतों वाले इन टैब में वह सब खासियत है जो अन्य टैब में होती है। 
आईबेरी बीटी07आई
कीमत : 8, 000 रुपए
जो लोग अपनी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा टैब में नहीं खर्च करना चाहते हैं तो इनके लिए आईबेरी बीटी07आई एक अच्छा ऑप्शन है। चार जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आप इसमें 32 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 7 इंच की टच स्क्रीन के साथ 1080पी वीडियो प्लेबेक को सपोर्ट करने वाले इस टैब में बस कैमरे की कमी है। यदि आप कैमरे को भूल सकते हैं तो यह आपकी जेब के हिसाब से एक अच्छा आप्शन है। 
एनल नोवो 7 पलादीन
कीमत : 7,990 रुपए
दस हजार से कम कीमत वाले एंड्रायड टैब में आईनोल नोवो 7 पालादिन भी एक अच्छा ऑप्शन है। गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले इस टैब में 3जी और वाईफाई की सुविधा है। सात इंच टख्चस्क्रीन के साथ इसमें आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इसे आठ जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।

RTET - 2012 (syllabus)



Click here & Chek



http://www.rtetbser.com/