Bollywood



‘हाउसफुल 2’ में मलाइका पर ‘अनारकली डिस्को चली’ नामक आइटम नंबर फिल्माया गया है और इसमे मलाइका गजब की खूबसूरत लग रही हैं। मलाइका का कहना है कोरियोग्राफर फराह खान और उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि यह गीत ‘मुन्नी बदनाम हो गई’ से बिलकुल हटकर नजर आए और इसमें वे कामयाब भी रहे हैं। मलाइका का मानना है कि ‘मुन्नी’ की इमेज से बाहर निकलना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अब लोग उन्हें अनारकली के रूप में पहचानेंगे।

दबंग के बाद मलाइका के पास आइटम नंबर के ढेर सारे प्रस्ताव आए थे, लेकिन उन्होंने उनमें रूचि नहीं दिखाई। मलाइका का कहना है कि जब तक उन्हें ऑफर एक्साइटिंग नहीं लगता वे हां नहीं कहती। 

मलाइका द्वारा निर्मित ‘दबंग 2’ की शूटिंग आरंभ हो गई है। मलाइका का कहना है कि वे सक्रिय निर्माता हैं और दबंग 2 के लिए वे अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रही हैं। उनके पति अरबाज खान निर्देशक के रूप में इस फिल्म के जरिये अपना करियर आरंभ करने जा रहे हैं इसलिए वे अरबाज की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहती हैं। 


विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार


द डर्टी पिक्चर में श्रेष्ठ अभिनय के लिए विद्या बालन का पुरस्कार जीतना जारी है। अब उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम कर लिया है। डर्टी पिक्चर में विद्या ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफलता ‍हासिल की। 59वें राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा हो गई है। श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मराठी एक्टर गिरीश कुलकर्णी को मिला है।

मराठी फिल्म ‘देउल’ और ‘ब्यारी’ को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पंजाबी फिल्म ‘अन्हे घोड़े दा दान’ के लिए गुरविंदर सिंह को दिया जाएगा। उन्हें पुरस्कार के तौर पर स्वर्ण कमल और ढाई लाख रूपये मिलेंगे।
वर्ष 2011 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 7 मार्च को की गई। फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष मशहूर अभिनेत्री रोहिणी हटंगडी थी जबकि गैर फीचर फिल्मों की जूरी के अध्यक्ष रमेश शर्मा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए जूरी की अध्यक्ष विजया मूले थी।
बच्चों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘चिल्लर पार्टी’ को दिया गया। इस फिल्म में काम करने वाले सभी 10 बच्चों और ‘स्टेनले का डिब्बा’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले मास्टर पार्थो गुप्ते को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार चुना गया। ‘चिल्लर पार्टी’ के लिए विकास बहल और मनीष तिवारी को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन (मौलिक) का पुरस्कार दिया जाएगा।
हिन्दी फिल्मों को इस साल ज्यादा पुरस्कार नहीं मिल सके। जूरी की अध्यक्ष हटंगडी ने कहा कि 38 हिन्दी फिल्मों से प्रविष्टियां मिली थी, लेकिन क्षेत्रीय सिनेमा का स्तर बेहतरीन रहा। जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ’ को दो पुरस्कार मिले। सर्वश्रेष्ठ लोकेशन साउंड रिकॉर्डिंग का पुरस्कार इस फिल्म के लिए बेलोन फोंसेका और बोस्को-सेजार को इस फिल्म के गीत ‘सेनोरिटा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार मिला।
‘डर्टी पिक्चर’ को सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा और मेकअप के भी पुरस्कार मिले। वेशभूषा के लिये निहारिका खान (डर्टी पिक्चर) और नीता लुल्ला (मराठी फिल्म बालगंधर्व) को पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं इन्हीं दोनों फिल्मों में मेकअप के लिए विक्रम गायकवाड़ ने पुरस्कार जीता।